सलमान खान की साल 2019 की मचअवेटेड फिल्म दबंग-3 रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म महज 5 दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक दबंग-3 ने रिलीज के बाद बेहतरीन प्रदर्शन किया है और सोमवार की कमाई के साथ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। दबंग-3 ने शुक्रवार को 24.50 करोड़, शनिवार को 24.75 करोड़, रविवार को 31.90 और सोमवार को 10.70 करोड़ की कमाई की है। सामने आई जानकारी के मुताबिक दबंग-3 ने मंगलवार को 12 करोड़ की कमाई की है। यानि कि सलमान खान की दबंग-3 ने अब तक कुल 103.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
बताया जा रहा है कि सलमान खान की दबंग 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्रिसमस के मौके और उछाल मार सकता है। छुट्टी की वजह से बुधवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। साथ ही आने वाले दिनों में न्यूएयर की छुट्टियों का भी दबंग-3 को खूब फायदा मिलेगा।
वैसे आपको बता दें, दबंग-3 सलमान खान की ऐसी 15वीं फिल्म बन गई है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है। इससे पहले उनकी फिल्म दबंग, किक, रेडी, दबंग 2, एक था टाइगर, बॉडीगार्ड, प्रेम रतन धन पायो, जय हो, ट्यूबलाइट, टाइगर जिंदा है, रेस 3, बजरंगी भाईजान, भारत और सुल्तान 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी हैं। बता दें कि दबंग का पहला पार्ट साल 2010 में रिलीज हुआ था। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। इसके बाद साल 2012 में दबंग का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।