मुंबई. 70 के दशक में शोले, जंजीर, दीवार जैसी कई सुपरहिट फिल्मों की लेखक जोड़ी यानी सलीम-जावेद पर जल्द ही डॉक्यूमेंट्री आने वाली है। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम 'एंग्री यंग मेन' होगा। इसे तीन प्रमुख प्रोडक्शन हाउस- सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी फिल्म्स बनाने वाले हैं।
दिखाया जाएगा 70 के दशक का जादू
डॉक्यूमेंट्री को नम्रता राव डायरेक्ट करेंगे। वहीं, इसे सलीम खान के बेटे सलमान खान (सलमान खान फिल्म्स), जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी (एक्सेल एंटरटेनमेंट), जोया अख्तर और रीमा कागती (टाइगर बेबी फिल्म्स) करेंगे। डॉक्यूमेंट्री में 70 के दशक का जादू दिखाया जाएगा, जिसे सलीम-जावेद ने मिलकर बनाया था।
अमिताभ बच्चन को बनाया एंग्री यंग मैन
सलीम-जावेद को स्टार का दर्जा हासिल करने वाले पहले भारतीय पटकथा लेखक होने के लिए जाना जाता है, जो अब तक के सबसे सफल भारतीय पटकथा लेखक है, जिन्होंने 1970 के दशक में भारतीय सिनेमा में क्रांति ला दी। सलीम-जावेद की जोड़ी ने बॉलीवुड में हिट फिल्म फॉर्मूला बदल दिया। यही नहीं, अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन बनाने का क्रेडिट भी सलीम-जावेद को जाता है।
80 का दशक आते-आते सलीम-जावेद की ये जोड़ी टूट गई थी। सलीम खान ने एक इंटरव्यू में बताया ता कि एक शाम वह कुछ काम कर रहे थे तभी जावेद अख्तर आए और कहने लगे कि मैं अलग होना चाहता हूं। हालांकि, दोनों ने साल 1987 में फिल्म मिस्टर इंडिया लिखी थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।