सतीश कौल का आखिरी फोन भी नहीं उठा पाईं एक्ट्रेस प्रीति सप्रू, कहा- 'हमेशा रहेगा इसका अफसोस'

टीवी और पंजाबी फिल्मों के एक्टर सतीश कौल का कोरोना से निधन हो गया है। सतीश की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस ने बताया कि वह एक्टर का आखिरी कॉल नहीं उठा सकी। इसका उन्हें हमेशा अफसोस रहेगा।

Satish Kaul
Satish Kaul 
मुख्य बातें
  • महाभारत सीरियल में  इंद्र का किरदार निभाने वाले एक्टर सतीश कौल का कोरोना से निधन हो गया है।
  • एक्ट्रेस और सतीश की दोस्त प्रीति सप्रू ने बताया कि वह एक्टर का आखिरी कॉल नहीं ले पाईं।
  • प्रीति ने कहा, 'मुझे इसका हमेशा अफसोस रहेगा।'

मुंबई. विक्रम बेताल, महाभारत सीरियल में  इंद्र का किरदार निभाने वाले एक्टर सतीश कौल का कोरोना से निधन हो गया है। सतीश पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के अमिताभ बच्चन भी कहे जाते हैं।  एक्ट्रेस और सतीश की दोस्त प्रीति सप्रू ने बताया कि वह एक्टर का आखिरी कॉल नहीं ले पाईं।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'उसे बुखार था और तीन दिन पहले कोविड पॉजीटिव हो गए थे। उनकी बहन सुषमा कौल ने मुझे बताया कि उनका कोविड टेस्ट होगा, जब उन्हें बुखार हुआ। वह करीब दो बजे हमें छोड़कर चले गए।'

प्रीति और सतीश एक दूसरे को 45 साल से जानते थे। सतीश अक्सर प्रीति के पिता से मिलते थे और फिल्मों में आने के लिए गाइडेंस लिया करते थे। बकौल एक्ट्रेस, 'जब मैं पहली बार मिली तो उन्होंने  सफेद कपड़े पहने थे और बेहद हैंडसम लग रहे थे।' 

Mahabharat Actor Satish Kaul Dies of Covid-19 Aged 74

नहीं ले पाईं आखिरी कॉल
प्रीति के मुताबिक जब सतीश आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे तब भी उन्होंने मदद की थी। एक्ट्रेस को इस बात का सबसे बड़ा दुख है कि वह सतीश का आखिरी कॉल नहीं ले पाई थीं। 

प्रीति कहती हैं, 'वह मुझे रेगुलर फोन कॉल किया करते थे। मैं उनके केयर टेकर सत्या के टच में थीं। वह उनकी हेल्थ की रेगुलर अपडेट दिया करता था। उन्होंने मुझे फोन किया पर मैं उठा नहीं पाई। मुझे इसका हमेशा अफसोस रहेगा।'

Mahabharat' actor Satish Kaul, 74, dies due to COVID-19 complications

कर रही थीं घर का इंतजाम
प्रीति सप्रू के मुताबिक, 'इतने वक्त से मैं कोशिश कर रही थीं कि उनके लिए पंजाब में ठहरने के लिए एक अच्छा मकान का इंतजाम हो सके। यहां पर वह आराम और चैन से रह सके। ये बहुत बड़ी हानि है।' 

प्रीति आगे कहती हैं, 'मेरी सोसाइटी में कोविड 19 की स्थिति बेहद खतरनाक हो गई थी। मैं उसी से जूझ रही थीं। सोसाइटी की कोर ग्रुप की सदस्य होने  के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि महामारी न फैलें।'


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर