Satish Kaushik Birthday: बॉलीवुड में अपनी अदाकारी और कॉमेडी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर सतीश कौशिक का आज (13 अप्रैल) जन्मदिन है। आज ही के दिन साल 1956 में महेंद्रगढ में उनका जन्म हुआ था। सतीश कौशिक 10 अगस्त 1979 को पहली बार मुंबई पहुंचे थे।
बचपन से ही उनकी ख्वाहिश अभिनेता बनने की थी। उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई दिल्ली के प्रसिद्ध किरोड़ीमल कॉलेज से पूरी की और इसके बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया। उन्हें उनके बेहतरीन कामों के लिए कई सरे अवार्ड्स से भी नवाजा जा चुका है।
इन किरदारों ने दिलाई पहचान
सतीश कौशिक अपने अभिनय से हर रोल में जान फूंक देते हैं। फिल्म 'साजन चले ससुराल' में सतीश कौशिक ने मुत्त स्वामी का किरदार निभाया था जोकि जबरदस्त था। साल 1997 में आई फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' में सतीश कौशिक ने अक्षय कुमार के मामा का किरदार निभाया था जिसमें वह पंडित जी बने थे। फिल्म हसीना मान जाएगी में सतीश कौशिक ने कादर खान के पर्सनल असिस्टेंट का किरदार निभाया था। फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में सतीश कौशिक ने कैलेंडर नाम के कुक का किरदार निभाया था।
निर्माता, निर्देशक, लेखक भी
सतीश कौशिक बॉलीवुड में एक्टर बनने आए थे लेकिन उन्होंने बतौर निर्माता, निर्देशक, लेखक के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने 1983 में आई फिल्म मासूम से डेब्यू किया था। 1983 में उन्होंने चार फिल्मों में अभिनय किया। उनके बाद सतीश कौशिक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 13 अप्रैल 1956 को पैदा हुए सतीश कौशिक ने सैकड़ों फिल्मों में अभिनय किया है। वहीं दर्जन भर फिल्मों का उन्होंने निर्देशन किया है।
प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को किया था प्रपोज
नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायॉग्रफी 'सच कहूं तो' में कई दिलचस्प खुलासे किए हैं। उन्होंने लिखा कि सतीश कौशिक ने उन्हें प्रपोज किया था, तब वह प्रेग्नेंट थीं। सतीश कौशिक उनके बच्चे को अपना नाम देना चाहते थे। नीना ने बताया कि सतीश ने तब कहा था कि अगर उनका बच्चा डार्क स्किन का पैदा होता है तो शादी के बाद वह यह कह सकेंगी कि यह सतीश कौशिक का बच्चा है। हालांकि नीना गुप्ता ने उनका यह प्रस्ताव ठुकरा दिया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।