Satyameva Jayate 2 actor Sandeep Yadav on fighting scene with John Abraham: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 इन दिनों सिनेमाघरों में लगी है और दर्शकों को पसंद आ रही है। मिलाप मिलन झावेरी के निर्देशन में बनी यह एक मसाला फिल्म है जिसमें जॉन अब्राहम का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है। जॉन के अलावा दिव्या खोसला कुमार इस फिल्म में मेन लीड में हैं, वहीं वेबसीरीज आश्रम में बग्गा का किरदार निभाने वाले एक्टर संदीप यादव सत्यमेव जयते 2 में एक अहम किरदार में नजर आए हैं। इस फिल्म में संदीप एक भष्ट सरकारी पेंशन अधिकारी के रोल में हैं जो सेना से रिटायर्ड एक मुस्लिम सैनिक की पेंशन का चेक लेने आई बेटी के साथ बदतमीजी करता है। इसी बात से नाराज होकर उसे सबक सिखाने के लिए जॉन अब्राहम आते हैं और तभी बहस शुरू हो जाती है। इसके बाद जॉन अब्राहम इस अधिकारी को सबक सिखाते हैं। फिल्म में जॉन और संदीप के बीच फाइट सीन है। संदीप ने अपने किरदार के बारे में Times Now Navbharat से एक्सक्लूसिव बातचीत की और बताया कि जॉन से पंगा लेना कितना मुश्किल रहा।
संदीन ने बताया, 'जॉन अब्राहम के साथ मैं पहले निखिल आड़वाणी द्वारा निर्देशित फ़िल्म बाटला हाउस में काम कर चुका हूं। उस समय से ही जॉन के साथ अच्छी अंडरस्टैंडिंग बन गई थी, वो अपने एक्टर्स को सीन में बहुत सपोर्ट करते हैं, स्वभाव से भी वो बहुत ही सज्जन और विनम्र हैं। आप सीन के बारे में कितनी भी बार उनके साथ डिस्कस कर सकते हैं। वो सीन को बेहतर करने के लिए खुद भी बहुत मेहनत करते हैं।'
जॉन के मुक्के से लग रहा था डर
मूलरूप से लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले संदीप यादव ने आगे अपने सीन के बारे में बताया, 'सत्यमेव जयते 2 में मेरा सीन उनके साथ है, जिसमें एक फाइट सीक्वेंस है। शुरू में मुझे डर लग रहा था क्योंकि सीन में उनका मुक्का मेरे मुंह पर पड़ता और मेरे दांत टूट कर बाहर गिर जाते हैं। ये सब एक शॉट में ही होना था तो मैं थोड़ा घबराया हुआ था। जॉन ने कहा कि पहले रिहर्सल करते हैं, हमने कई बार रिहर्सल की। उन्होंने कहा कि मैं बहुत हल्के से अपना मुक्का आपको टच करूंगा लेकिन आप उसे रिएक्ट अच्छे से करियेगा बिल्कुल रियल लगे, आप डरियेगा नहीं। फिर भी डर रहा था। उसके बाद आर्टिफिशियल ब्लड और नकली दांत मुंह में भरकर फाइट सीन शूट हुआ और जॉन के सपोर्ट और निर्देशक मिलाप झावेरी के निर्देशन में शॉट एक ही बार में हो गया।'
मंदिर में जाकर की थी प्रार्थना
पर्दे पर जॉन से टकराने के लिए हिम्मत कैसे जुटाई और तैयारी कैसे की? ये पूछने पर संदीप बोले, जॉन से फाइट करने के लिये मैं डरा तो था ही लेकिन फाइट मास्टर अमीन खतीब ने मुझे कॉन्फिडेंस दिया और एक्शन सीन करवा लिए। तैयारी यही थी मेरी की सुबह सुबह हनुमान जी के मंदिर गया था प्रार्थना की कि मैं टूटू फुटूं नहीं। क्योंकि अगर जॉन सर का हाथ सच में पड़ गया तो मैं उठ ही जाऊंगा।'
सत्यमेव जयते 2 और आश्रम काफी अलग
संदीप कहते हैं, 'सत्यमेव जयते 2 जैसी फ़िल्म मैंने पहली बार की है जो कि पूरी तरह से मास के लिए बनाई गई है। इसमें डांस है, ड्रामा है, एक्शन है और गाने हैं। यह कंपलीट मसाला फिल्म है। इसे आप पूरी फैमिली के साथ आराम से पॉपकॉर्न खाते देख सकते हैं मतलब फुल एंटरटेनमेंट। आश्रम वेबसीरीज काफी अलग है। वो सिनेमा ही अलग किस्म का है।'
आश्रम 3 की चल रही शूटिंग
संदीप यादव इन दिनों एंड टीवी के सीरियल और भई क्या चल रहा है में भी नजर आ रहे हैं। इसी के साथ वह प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'आश्रम चैप्टर- 3' की शूटिंग भी कर रहे हैं। वे जल्द अनुभव सिन्हा की फ़िल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है', अमित पंत की फ़िल्म ' उलझन', रिजवान सिद्दीकी द्वारा निर्देशित 'इमामदस्ता', मुंज़िर नकवी की फ़िल्म 'सहर' में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।