मुंबई. बॉलीवुड में जब भी पावर कपल की बात होती है सबसे पहले शाहरुख खान और गौरी खान नाम लिया जाता है। शाहरुख और गौरी 29 साल से साथ हैं। गौरी हिंदू हैं और शाहरुख खान मुस्लिम। दोनों ही एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं। शाहरुख ने बताया कि उन्होंने शादी में गौरी के परिवार से मजाक किया था।
एक टॉक शो में फरीदा जलाल से बात करते हुए शाहरुख खान ने किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि उनकी पूरी फैमिली ओल्ड फैशन हैं। मैं उन सभी की इज्जत करता हूं और उनके विश्वास की इज्जत करता हूं।'
शाहरुख खान आगे कहते हैं, 'हम एक पुराने रिसेप्शन में बैठे थे जब मैं वहां पर आया तो लोग फुसफुसाने लगे- ये मुस्लिम है। ये लड़की का नाम बदल देगा। गौरी क्या अब मुस्लिम बन गई हैं।'
शाहरुख खान ने किया मजाक
शाहरुख खान के मुताबिक इसके बाद ही गौरी के परिवार के साथ उन्होंने मजाक करने का आइडिया किया। किंग खान ने बताया कि मैंने गौरी को बुरका पहनने और नमाज पढ़ने के लिए कहा।'
बकौल शाहरुख, 'गौरी के परिवार को ये लगा कि मैंने उसका धर्म परिवर्तन कर दिया है। मैंने मजाक जारी करते हुए कहा, 'अब से वह हर वक्त बुरका में ही रहेगी और घर से तब तक नहीं निकलेगी जब तक अपना नाम आएशा न रख लें।'
गौरी ने कहा- नहीं करुंगी धर्म परिवर्तन
कॉफी विद करण के पहले सीजन में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने इस बारे में बात की थी। चैट शो में गौरी ने कहा था, 'हमारे यहां एक संतुलन है। मैं शाहरुख के धर्म का सम्मान करती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं धर्मांतरित हो जाऊंगी और मुस्लिम बन जाऊंगी।'
गौरी खान ने आगे कहा, 'मैं इन सब में यकीन नहीं करती हूं। मुझे लगता है कि हर किसी का अपना अस्तित्व है और वो अपने धर्म का पालन करता है। लेकिन जाहिर है किसी का कोई अनादर नहीं होना चाहिए। जैसे कि शाहरुख मेरे धर्म का कभी अपमान नहीं करेंगे।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।