बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने आज गांधी जयंति के मौके पर एक खास फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और उसके साथ बहुत स्ट्रॉन्ग मैसेज लिखा। उन्होंने बताया कि हमें गांधी जी की कौन सी बात अपने बच्चों को सिखानी चाहिए।
शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी सुहाना की एक तस्वीर शेयर की। जिसमें उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है। उनके साथ दो और बच्चे इस फोटो में दिख रहे हैं। फोटो में तीनों गांधी जी के तीन बंदरों की तरह आंख, नाक और मुंह ढके नजर आ रहे हैं। सुहाना ने अपनी आंखों पर हाथ रखा हुआ है जबकि उनके साथ दोनों बच्चों ने कानों और मुंह पर हाथ रखा हुआ है। इस फोटो को पोस्ट कर शाहरुख ने लिखा, 'अगर इस गांधी जयंति पर हम अपने बच्चों से एक आदर्श का पालन करने को कहना चाहेंगे तो, अच्छे समय में, बुरे समय और हर समय... तो वह होगा.. बुरा मत सुनो.. बुरा मत देखो और बुरा मत बोलो। गांधीजी की 151 वीं जयंती पर सत्य के मूल्य को याद करते हुए।'
क्या इस पोस्ट के जरिए शाहरुख खान ने ट्रोलर्स को लेकर सीख दी है? मालूम हो कि हाल ही में सुहाना ने सोशल मीडिया पोस्ट कर यह बताया था कि अपने रंग के चलते उनपर किस तरह के भद्दे कमेंट किए जाते हैं। सुहाना ने उनकी तस्वीरों पर किए गए कमेंट्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे। इन्हें शेयर कर सुहाना ने लिखा था, 'इस समय बहुत कुछ चल रहा है और यह एक मुद्दा है जिसे हमें ठीक करने की जरूरत है। यह मेरे बारे में नहीं है बल्कि यह हर उस लड़की/लड़के के बारे में है जो बिना किसी वजह हीन भावना का शिकार होते हुए बड़े हुए हैं। ये मेरे लुक्स पर किए गए कुछ कमेंट।' बता दें कि इन कमेंट्स में सुहाना को काली चुड़ैल से लेकर बदसूरत तक कहा गया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।