Aryan Khan Bollywood Debut As A Writer: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं, लेकिन कैमरा के आगे रहकर नहीं बल्कि कैमरा के पीछे रहकर। वर्ष 2020 में आर्यन खान ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से ग्रेजूएशन पूरा किया था। उनके पास फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में स्नातक की डिग्री है। अब वह पढ़ाई के बाद प्रैक्टिकल काम पर फोकस करने वाले हैं। लेकिन वह अपने पिता की तरह एक्टिंग नहीं बल्कि राइटिंग का पैशन फॉलो करेंगे (Aryan Khan Debut)।
एक्टिंग नहीं फिल्म में करेंगे यह काम
स्टार सन कैमरा के सामने आने के शौकीन नहीं हैं, वह कैमरा के पीछे रहकर काम करने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं (Aryan Khan Bollywood Debut)। पिंकविला की एक खबर के अनुसार, आर्यन खान अब एक ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत कर रहे हैं। वह एक वेब सीरीज और एक फीचर फिल्म के लिए काम करेंगे जो उनके पिता के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनेगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आर्यन खान के इस ओटीटी सीरीज को इस वर्ष रिलीज किया जा सकता है। आर्यन खान की यह वेब सीरीज एक फैन पर आधारित होगी जिस पर आर्यन बिलाल सिद्धकी के साथ बतौर को-राइटर काम कर रहे हैं।
Also Read: सूर्यवंशम फिल्म के छोटा हीरा ठाकुर को पहचानना हुआ मुश्किल, 22 साल बाद बन गए हैं माचोमैन
हाल ही में खबर आई थी कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी अपना डेब्यू करने वाली हैं (Suhana Khan Debut)। वह नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज में नजर आएंगी जिसे जोया अख्तर (Zoya Akhtar) निर्देशित करेंगी। इसी बीच शाहरुख खान भी अपने आगामी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण के साथ पठान पर काम करने के लिए वह जल्द ही स्पेन के लिए रवाना होंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ जॉन इब्राहिम भी होंगे जो नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।