Sharmila Tagore की तबीयत का हाल पूछ रहे रिश्तेदार, Saif Ali Khan की मां ने जारी किया हेल्थ स्टेटमेंट

Sharmila Tagore Health Update: तांडव कॉन्ट्रोवर्सी के बाद से खबरें आ रही हैं कि सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर इससे बेहद परेशान हैं। इन खबरों से परेशान शर्मिला की तबीयत भी बिगड़ गई थी...

Saif Ali khan mother Sharmila Tagore Issue statement For health Update
सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर। 
मुख्य बातें
  • सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव कानूनी पचड़े में फंस गई है।
  • इस कॉन्ट्रोवर्सी से परेशान सैफ की मां शर्मिला की तबीयत खराब होने की खबरें थीं।
  • तब से लगातार एक्ट्रेस के पास फ्रेंड्स, रिश्तेदारों और फैन्स के कॉल आ रहे हैं। 

सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव कानूनी पचड़े में फंस गई है। इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद से खबरें आ रही हैं कि सैफ की मां शर्मिला टैगोर इससे बेहद परेशान हैं। रिपोर्ट्स थीं कि इन खबरों से परेशान शर्मिला टैगोर की तबीयत भी बिगड़ गई है। जब से शर्मिला की सेहत बिगड़ने की ये चौंकाने वाली खबर आई है, तब से लगातार एक्ट्रेस के पास फ्रेंड्स, रिश्तेदारों और फैन्स के कॉल आ रहे हैं। 

अब अपने स्वास्थ्य के बारे में सभी चिंताओं को दूर करने के लिए शर्मिला टैगोर एक बयान जारी किया है। इसमें एक्ट्रेस ने बताया, 'भगवान की कृपा से मेरा स्वास्थ्य ठीक है। चिंतित होने का कोई कारण नहीं है। जैसा कि मैं 76 साल की हूं, लेकिन मैं अपने आप को पढ़ने में, बागवानी में और सामाजिक कार्यों में व्यस्त रखती हूं। साथ ही अपने घर के दायित्वों का ख्याल रखती हूं, परेशान होने का कोई समय नहीं है।'

बताया जा रहा था कि एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर वेब सीरीज 'तांडव' के विवाद को लेकर काफी परेशान हैं। एक खबर के मुताबिक, शर्मिला की सेहत पर इस विवाद का काफी असर पड़ा है। उन्होंने अपने बेटे सैफ अली खान को सलाह दी है कि आगे से किसी भी प्रोजेक्ट को साइन करने से पहले स्क्रिप्ट अच्छे से पढ़ लें। शर्मिला टैगोर की ये चिंता बहू करीना कपूर खान के लिए हैं क्योंकि वो प्रेग्नेंट हैं। ऐसे में शर्मिला टैगोर नहीं चाहती हैं कि परिवार का कोई भी सदस्य परेशान हो। 

लॉकडाउन में शर्मिला टैगोर ने देखी अपनी फिल्में
पिछले साल लॉकडाउन में अभिनेत्री को अपनी सभी फिल्मों को देखने का अवसर मिला। शर्मिला टैगोर बताती हैं, 'मेरी अपनी कई फिल्में, मैंने पहले कभी नहीं देखी थीं। मुझे कहना होगा कि मेरी कुछ पुरानी फिल्में जैसे कि छोटी बहू और बदनाम फरिश्ते ने समय की कसौटी को कस लिया। मुझे असित सेन की सफर और भीमसेन की दूरियां पसंद है क्योंकि मैंने इसमें एक प्रोफेशनल भूमिका निभाई है।'

'यह उन दिनों की हीरोइन्स के लिए पारंपरिक भूमिकाओं से बहुत अलग था। मुझे अनुपमा, सफर, अमर प्रेम, तालाश और आराधना पसंद है। अपुर संसार एक मील का पत्थर रही और देवी भी... मुझे दोनों में सत्यजीत रे के साथ काम करने को मौका मिला।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर