सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 14 दिन हो चुके हैं। सुशांत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। जाने-माने एक्टर शेखर सुमन भी लगातार इस मामले में जांच की अपील कर रहे हैं। साथ ही उनका कहना है कि सुशांत की आत्महत्या की सच्चाई सबके सामने आई चाहिए। अब शेखर सुमन, सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह से मिलने पटना जाएंगे।
शेखर सुमन ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मेरी समझ में यह नहीं आ रहा कि नेशनल मीडिया सुशांत सिंह राजपूत के केस में बेरुखी क्यों दिखा रहा है। खबरों में उसे क्यों गायब कर दिया है। आप देश की मुख्य खबरें दिखाइए लेकिन सुशांत केस पर बात लगातार होनी चाहिए। मेरा विश्वास है अंदर से बहुत कुछ निकलने वाला है। जल्दबाजी में सुशांत के केस को रफा-दफा क्यों किया जा रहा है? केस को संदिग्ध दायरे में भी नहीं लाया गया है। यह आत्महत्या कतई नहीं लग रही है और लाखों लोग यही कह रहे हैं।'
शेखर सुमन ने आगे कहा कि इतनी जल्दी क्या है? बिहार और उत्तप्रदेश सहित पूरा देश सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। जांच हो, अगर यह आत्महत्या होती तो सुसाइड नोट जरूर होता और ये बात इतने आगे नहीं जाती।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।