Shershah: विक्रम बत्रा के पेरेंट्स चाहते थे डिंपल चीमा कर लें शादी, इस कारण जी रही हैं विधवा की जिंदगी

Vikram Batra Parents: कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा ने आज तक शादी नहीं की है। विक्रम बत्रा के पेरेंट्स ने बताया आखिर क्यों लिया उन्होंने ये फैसला...

Dimple Cheema
Dimple Cheema 
मुख्य बातें
  • शेरशाह में डिंपल चीमा के किरदार की हर कोई तारीफ कर रहा है।
  • डिंपल चीमा ने विक्रम बत्रा की शहादत के बाद शादी नहीं की थी।
  • विक्रम बत्रा के पेरेंट्स ने बताया कि उन्होंने डिंपल से शादी करने के लिए कहा था।

मुंबई. 1999 कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक शेरशाह को दर्शकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में कियारा आडवाणी विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के रोल में हैं। डिंपल चीमा ने आज तक शादी नहीं की है। कैप्टन विक्रम बत्रा के पेरेंट्स ने बताया कि उन्होंने डिंपल से कहा था कि वे शादी कर लें। 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में विक्रम बत्रा के पेरेंट्स ने बताया, 'वह साल में दो बार हमारे बर्थडे पर फोन करती हैं। डिंपल और विक्रम के बीच बहुत ज्यादा प्यार था। कारगिल युद्ध के बाद हमने उससे कहा था कि वह शादी कर लें क्योंकि उसके सामने पूरी जिंदगी पड़ी है। उसके पेरेंट्स ने भी कहा था कि वह शादी कर लें। लेकिन, उन्होंने साफ कहा कि वह जिंदगी भर शादी नहीं करना चाहती और विक्रम की यादों के साथ जीना चाहती हैं।'

Kiara Advani Talks About The Time She Met Captain Vikram Batra's Fiance Dimple Cheema | Filmfare.com

टीचर हैं डिंपल चीमा 
विक्रम बत्रा के पिता कहते हैं, 'मैं हमेशा से ही एक उदारवादी पिता रहा हूं। मेरा बेटा गलत रास्ते में नहीं जा रहा है तब तक ठीक है। विक्रम ने मुझे डिंपल के बारे में बताया था। उसने कहा था कि दोनों शादी करना चाहते हैं। मैंने उससे कहा था कि हम उसके निर्णय के साथ हैं। मैं शुरू से ही जानता था कि डिंपल बेहद अच्छी लड़की है। वह रिश्तों को समझती हैं।' आपको बता दें कि डिंपल चीमा स्कूल में टीचर हैं। 

Shershaah: Kiara Advani Met Dimple Cheema To Play Sidharth Malhotra ....

कियारा आडवाणी को किया था मैसेज
कियारा आडवाणी  ने एक इंटरव्यू में कहा कि  ‘डिंपल चीमा फिल्म के गानों से प्रभावित हैं। डिंपल अपने आंसू नहीं रोक पाईं। मैंने फिल्म के बाद उन्हें मैसेज किया था। उन्होंने बताया कि ये उनके लिए काफी इमोशनल फिल्म है।

कियारा कहती हैं, 'मैं उनकी हर बात का सम्मान करना चाहती हूं. जब मैं फिल्म के बाद कैप्टन बत्रा के परिवार से मिली, तो उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल डिंपल की तरह थी।  उन्हें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि कहानी लोगों को पसंद आ रही है।’

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर