कोरोना वायरस कहर जारी है और पूरी दुनिया इसकी चपेट में है। भारत भी इस महामारी से अछूता नहीं है। अब तक देश में 1000 से भी ज्यादा कोरोन वायरस के मामले आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन कर दिया है। कोरोन वायरस के चलते कई मुश्किलें पैदा हो गई हैं। कई लोगों को इलाज और खाने तक की भी समस्याएं हो रही है। ऐसे में पीएम मोदी ने PM-CARES Fund शुरू किया है। जिसमें आप मदद के लिए पैसा दान कर सकते हैं।
कई बॉलीवुड सेलेब्स इस दौरान मदद के लिए आगे आए। इनमें अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का नाम भी जुड़ गया है। शिल्पा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि वे अपने पति के साथ मिलकर पीएम-केयर्स फंड में 21 लाख रुपए का दान किए हैं।
शिल्पा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अब समय आ गया है कि हम मानवता, हमारे देश और साथी नागरिकों को, जिन्हें हमारी जरूरत है, के लिए अपना योगदान दें। राज कुंद्रा और मैं नरेंद्र मोदी जी के पीएम-केयर्स फंड में को 21 लाख रुपये देने की शपथ लेते हैं। सागर में हर बूंद मायने रखती है, इसलिए मैं आप सभी से इस लड़ाई में मदद करने का आग्रह करती हूं।
शिल्पा शेट्टी से पहले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने पीएम-केयर्स फंड में 25 करोड़ का दान किया। इनके अलावा टीसीरीज के मालिक भूषण कुमार ने 11 करोड़ रुपए का डोनेशन दिया है। कोरोना वायरस की इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स मदद के लिए आगे आ रहे हैं और एकजुट होकर इसके खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। देश की जनता से घरों में रहने की अपील की जा रही है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।