Shilpa Shetty के बेटे को मिला स्‍कूल प्रोजेक्‍ट, बनाया सोनू सूद का एनिमेटेड वीडियो

कोरोना काल में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने वाले एक्‍टर सोनू सूद छाए हुए हैं। हाल ही में अदाकारा शिल्पा शेट्टी के बेटे ने अपने स्‍कूल प्रोजेक्‍ट में सोनू का एनिमेटेड वीडियो बनाया।

Shilpa Shetty Son
Shilpa Shetty Son 
मुख्य बातें
  • सोनू सूद के कामों से प्रभावित हुए श‍िल्‍पा श‍िट्टी के बेटे
  • स्‍कूल से उनके बेटे विआन को म‍िला था प्रोजेक्‍ट
  • प्रोजेक्‍ट में विआन ने बनाया सोनू सूद का वीडियो

कोरोना काल में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने वाले एक्‍टर सोनू सूद छाए हुए हैं। वह अपने कामों से हर किसी को प्रभावित कर रहे हैं। उनके द्वारा उठाए गए कदम बच्‍चों को भी अच्‍छे लग रहे हैं और वह उनकी नजर में हीरो बन रहे हैं। हाल ही में अदाकारा शिल्पा शेट्टी के बेटे ने अपने स्‍कूल प्रोजेक्‍ट में सोनू का एनिमेटेड वीडियो बनाया। शिल्‍पा शेट्टी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्‍ट डालकर इस बात की जानकारी दी है। 

शिल्पा शेट्टी कोरोना के बीच फैमिली के साथ बढ़िया वक्त बिता रही हैं। इन दिनों वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अपने बारे में, पति के बारे में और बच्‍चों के बारे में कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे विआन के स्कूल प्रॉजेक्ट से फैन्स को रूबरू करवाया है। शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट किया है, विआन का स्कूल प्रॉजेक्ट जो कि एक सच्चे हीरो सोनू सूद को डेडिकेटेड है। 

सोनू सूद की तारीफ की 

शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट के जरिए सोनू सूद की तारीफ की है। उन्‍होंने ल‍िखा है- प्रॉजेक्ट का टॉपिक था, वो लोग जो कुछ बदलाव लाए। बीते महीनों में जो कुछ हुआ वह देख रहा था और निस्वार्थ सेवा के लिए सोनू सूद की तारीफ कर रहा था। बच्चों के आसपास जो कुछ होता है उस पर बहुत गौर करते हैं। पोस्‍ट में शिल्‍पा शेट्टी सोनू सूद से प्रभावित नजर आईं।

8 साल का है शिल्‍पा का बेटा 

शिल्‍पा शेट्टी का बेटा विआन आठ साल का है और इस उम्र में उसने बेहतरीन प्रोजेक्‍ट बनाया है। उसने अपने एनिमेटेड वीडियो पर काम किया जिसका कॉन्सेप्ट, डबिंग, एडिटिंग, राइटिंग सब उसने की है, अपने हीरो की तारीफ में। शिल्‍पा शेट्टी ने यह वीडियो भी इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा है- ये शेयर करके काफी खुशी हो रही है। यह एक प्राउड ममी मोमेंट है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर