मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पूछताछ कर रही हैं। वहीं, सुशांत के करीबी सिद्धार्थ पिठानी ने बताया कि रिया एक्टर के कार्ड से काफी शॉपिंग करती थीं।
इंडिया टुडे से बातचीत में सिद्धार्थ पिठानी ने कहा कि- 'इस साल की शुरुआत में सुशांत ने मुझे कॉल किया और अपने साथ रहने के लिए कहा। वह काफी इमोशल थे और रो रहे थे कि हर कोई उन्हें छोड़कर जा रहे हैं।'
सिद्धार्थ पिठानी के मुताबिक- 'मुझे सैम्युल मिरांडा ने बताया कि रिया चक्रवर्ती शॉपिंग के लिए सुशांत के कार्ड का इस्तेमाल कर रही हैं। वह बहुत ज्यादा शॉपिंग कर रही हैं। मैंने सुशांत से कहा था मैं उसके साथ रहूंगा और उन्हें सपोर्ट करुंगा।'
सामने आया सुशांत का ऑडियो
सुशांत सिंह राजपूत का आठ महीने पुराना ऑडियो क्लिप सामने आया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत का यह ऑडियो इसी साल जनवरी का है। सुशांत क्लिप में कहते हैं कि- 'मैं इस शहर से निकलना चाहता हूं। इसके बाद रिया बोलती हैं कि पहले हम गोवा जाना चाहते हैं।'
रिया आगे कहती हैं- 'एक-दो महीने वहां रहेंगे। उसके बाद हम फैसला करेंगे। यह अपने भविष्य को लेकर सोच रहा है। फिर सुशांत कहते हैं कि रिटायरमेंट जैसी चीजों के लिए किस तरह होगा ये? मैं मदद चाहता हूं।'
सरकारी गवाह बन सकते हैं सिद्धार्थ पिठानी
सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई ने पूछताछ की है। सिद्धार्थ पिठानी सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हो गए हैं। सिद्धार्थ पिठानी और नौकर दीपेश सावंत ने सरकारी गवाह बनने की ख्वाहिश जताई है। अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब क्या है।
सीबीआई ने आज रिया चक्रवर्ती से सात घंटों तक पूछताछ की है। रिया से वॉट्सऐप ड्रग्स चैट के बारे में भी पूछताछ की गई। इसके अलावा सिद्धार्थ पिठानी और सैम्युल मिरांडा से भी सीबीआई ने पूछताछ की है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।