Singer K.K funeral: 'जरा सी दिल में दे जगह तू' से लेकर 'हम रहें या न रहें कल' तक जैसे बेहतरीन गानों को आवाज देने वाले मशहूर सिंगर केके यानि कृष्ण कुमार कुन्नथ मंगलवार (31 मई) शाम अपने करोड़ों फैंस और परिवार को रोता बिलखता हुआ छोड़कर चले गए। कोलकाता में मंगलवार देर रात एक लाइव कॉन्सर्ट के बाद हाअटैक से उनका निधन हो गया। 53 साल के केके मंगलवार को कोलकाता के नजरूल मंच पर एक कॉलेज इवेंट में परफॉर्म करने गए थे। यहां से वह होटल गए और बेहोश हो गए। CMRI अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।
पोस्टमॉर्टम के बाद केके का पार्थिव शरीर (Singer K.K funeral) कोलकाता से मुंबई पहुंच गया है। आज मुंबई के वर्सोवा के श्मशान घाट में केके का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पहले 10:30 बजे से 12:30 बजे तक उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन पार्क प्लाजा वर्सोवा में किए जा सकेंगे। उसके बाद एक बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।
बता दें कि केके का जन्म 23 अगस्त 1970 को हुआ था। केके ने हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल गानों के लिए अपनी आवाज दी है। केके को बॉलीवुड में फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'तड़प तड़प' से बड़ा ब्रेक मिला था।
केके के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ की असमय मृत्यु की खबर सुनकर दुखी हूं। उनके गीतों में व्यापक भाव प्रदर्शित होते हैं। हम उन्हें सदैव उनके गीतों के माध्यम से याद करेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।