K.K. Funeral Update:. कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ के.के मंगलवार (31 मई) शाम अपने करोड़ों फैंस और परिवार को रोता बिलखता हुआ छोड़कर चले गए। के.के का अंतिम संस्कार मुंबई में गुरुवार दो जून को किया जाएगा। दिवंगत सिंगर के अंतिम दर्शन करने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी रबींद्र सदन पहुंची थीं। वहीं, कोलकाता पुलिस ने के.के को गन सैल्यूट दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक के.के. का पार्थिव शरीर (Singer K.K funeral) कोलकाता से शाम 5.45 बजकर फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना होगा रात करीब नौ बजे मुंबई पहुंच जाएगा। मुंबई में बॉडी को फ्रीजर में रखा जाएगा। दो जून 2022 को मुंबई के वर्सोवा के श्मशान घाट में के.के का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिवंगत सिंगर के अंतिम दर्शन के लिए कई बॉलीवुड सितारे आएंगे। वहीं, सलमान खान समेत कई सेलेब्स उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होंगे। गौरतलब है कि के.के का परिवार उनके निधन के बाद कोलकाता पहुंच गया था।
सीएम ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के.के. के अंतिम दर्शन करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा, 'ये बेहद दुखद है कि एक जवान आदमी चला गया। वह एक बहुत अच्छे सिंगर थे। मैं क्या कह सकती हूं? ऐसे मौके पर कोई क्या कह सकता है?' सीएम ममता बनर्जी ने के.के की वाइफ ज्योति, बच्चों और परिवार के दूसरे सदस्यों को सांत्वना दी। आपको बता दें कि के.के की बॉडी का पोस्ट मॉर्टम SSKM अस्पताल में किया गया। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
के.के मंगलवार को दक्षिण कोलकाता के नजरूल मंच में एक कॉलेज फेस्ट में लाइव परफॉर्मेंस देने पहुंचे थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। शो पूरा होने के बाद, वह मध्य कोलकाता स्थित अपने होटल लौट आए। होटल पहुंचते ही वह बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।