बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा का समय बीत गया है। उन्होंने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके सुसाइड करने के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म व इनसाइडर और आउटसाइडर को लेकर बहस छिड़ गई है। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान ने भी इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। साल 2008 में इमरान हाशमी संग फिल्म जन्नत में नजर आईं सोनल को फिल्म में बहुत पसंद किया गया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वेबसाइट से बात की।
बॉलीवुड में ग्रुपिज्म को तोड़ पाना मुश्किल
सोनल चौहान ने बॉलीवुड में मौजूद कैंप्स के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने कहा, 'बॉलीवुड में कैंप्स मौजूद हैं। ऐसा है और लोग उनके साथ बहुत फ्रेंडली होते हैं। और कई बार मुझे भी लगता है कि ये ग्रुप्स और कैंप्स इन लोगों की सुरक्षा कर रहे रहे हैं। और एक बाहरी इंसान (आउट साइडर) के लिए इसे तोड़ पाना बहुत मुश्किल है। अगर कोई भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहता है तो उसे लोगों से बात करनी चाहिए और उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखना चाहिए। आपको फोन उठाकर काम मांगना पड़ेगा, आपको रिजेक्शन मिल सकती है लेकिन ये इसका एक हिस्सा है। अगर आप किसी कैंप का हिस्सा हैं और वो कामयाब लोग हैं तो 100% आपको इससे फायदा मिलेगा।'
जन्नत के बाद मिले थे ऐसे रोल
सोनल चौहान और इमरान हाशमी की फिल्म जन्नत हिट साबित हुई थी। एक्ट्रेस ने बताया कि इसके बाद उन्हें ऐसे रोल मिले जिन्हें करने में वो कंफर्टेबल नहीं थीं। सोनल ने कहा, 'यह बात हम सब जानते हैं कि कई बार फिल्म इंडस्ट्री महिलाओं को केवल ऑब्जेक्टिफाई करता है और मुझे जो रोल मिले वो और कुछ नहीं बल्कि केवल एक ऑब्जेक्ट थे और इसी के आधार पर फिल्म बिकी। मैं एक्टर हूं और मुझे स्किन दिखाने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन अगर स्टोरी की डिमांड हो लेकिन कई बार फिल्में केवल इसी के लिए बनाई जाती हैं।'
इन फिल्मों में किया काम
मालूम हो कि सोनल चौहान जन्नत के अलावा फिल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप, 3जी, पलटन, जैक एंड दिल के अलावा तेलेगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आईं। जिनमें रेनबो, लेजेंड, शेर, साइज जीरो, डिक्टेटर और रूलर जैसी फिल्में शामिल हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।