मुंबई. लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके घर भेजने के लिए सोनू सूद की हर कोई तारीफ कर रहा है। हालांकि, इस मुश्किल घड़ी में भी कुछ लोग उनके नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं। सोनू ने अपने ट्विटर हैंडल पर वॉट्सऐप चैट के स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं।
सोनू ने अपने ट्विटर हैंडल लिखा-'दोस्तों, कुछ लोग आपकी जरूरत का फायदा उठाने के लिए आपसे संपर्क करेंगे। जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निःशुल्क है। आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए।
सोनू आगे लिखते हैं- 'आप तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए। सोनू ने कुछ वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इसमें एक शख्स कह रहा है कि बस से एक बंदे के एक हजार रुपए होंगे।'
सोनू सूद की हो रही है पूजा
सोनू सूद ने एक वीडियो को रीट्वीट किया है जिसमें एक व्यक्ति बॉलीवुड अभिनेता की फोटो को भगवानों के बीच रखकर पूजा कर रहा है। वीडियो शेयर करके हुए उस व्यक्ति ने लिखा, 'जो मां से मिला दे वो भगवान होता है जो मां से मिला दे वो भगवान होता है।
व्यक्ति ने लिखा- 'सोनू सूद मैं तो आपको भगवान ही मानता हूं अपने मेरे सपनों को बचाया और मां से मिलाया।' सोनू ने उस शख्स से वीडियो पर रिप्लाय करते हुए लिखा, 'अरे भाई ऐसा मत कर... मां से कहना मेरे लिए भी रोज दुआ मांग लें। सब सही हो जाएगा...।'
राज्यपाल से मिले थे सोनू सूद
सोनू सूद ने प्रवासियों की मदद के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात की थी। महाराष्ट्र के राज्यपाल ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल में लिखा- 'फिल्म स्टार सोनू सूद ने शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुंबई में मुलाकात की है।'
राज्यपाल ने लिखा- 'सोनू सूद ने राज्यपाल को प्रवासियों को घर भेजने और खाना खिलाने के बारे में जानकारी दी है। गवर्नर कोश्यारी जी ने सोनू सूद के अच्छे काम की तारीफ की है और उन्हें पूरा सपोर्ट करने का आश्वासन दिया है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।