Users Slam Rohan Joshi As He Calls Raju Srivastava's Demise Karma And Good Riddance: भारत के प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की आज सुबह मृत्यु हो गई। 41 दिनों तक मौत से लड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव ने आज एम्स दिल्ली में अपनी आखिरी सांसे लीं। राजू श्रीवास्तव की मौत की खबर सुनने के बाद हर कोई स्तब्ध है और अपना शोक व्यक्त कर रहा है। इसी बीच स्टैंड अप कॉमेडियन रोहन जोशी ने राजू श्रीवास्तव की मौत को लेकर एक बेहूदा कमेंट किया जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। यहां जानिए आखिर रोहन जोशी ने ऐसा क्या लिख दिया जिसकी वजह से यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ा।
दरअसल, स्टैंड अप कॉमेडियन अतुल खत्री ने राजू श्रीवास्तव की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए रोहन जोशी ने राजू श्रीवास्तव की मृत्यु को कर्म बताया और कहा कि 'अच्छा हुआ।' उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखते हुए कहा 'हमने कुछ भी नहीं खोया है। चाहे यह कर्म हो या फिर रोस्ट या फिर कोई खबरों में ही क्यों ना आ रहा हो। राजू श्रीवास्तव ने नई कॉमिक पर काम करने का कोई मौका नहीं छोड़ा, खासकर जब से स्टैंड अप की एक नई लहर शुरू हुई थी। वह हर F***kall चैनल पर जाते थे जब भी उन्हें किसी नए आर्टफॉर्म पर बकवास करने के लिए बुलाया जाता था। वह इसे ऑफेन्सिव इसलिए कहते थे क्योंकि शायद उन्हें खुद यह समझ नहीं आता था और नए सितारे उभर रहे थे।'
इसके आगे उन्होंने लिखा कि 'राजू खुद अच्छे जोक्स सुना सकते थे लेकिन वह कॉमेडी की स्पिरिट और किसी के अपनी राय रखने के अधिकार की रक्षा के बारे में नहीं समझ पाए। F*ck हिम और अच्छा हुआ।' जैसे ही लोगों की नजरें रोहन जोशी के इस कमेंट पर गईं, वैसे ही लोगों ने उनकी क्लास लगा दी। सोशल मीडिया यूजर्स ने रोहन जोशी को जमकर लताड़ा जिसके बाद रोहन जोशी ने अपना यह कमेंट डिलीट कर दिया। यह कमेंट डिलीट करने के बाद उन्होंने लोगों से माफी मांगी और उनके गुस्से को लाजमी बताते हुए कहा 'यही सोच कर डिलीट किया क्योंकि कुछ मिनट के गुस्से के बाद मैंने यह महसूस किया कि आज का दिन मेरी पर्सनल फीलिंग्स के लिए नहीं है। माफ कर दीजिए अगर किसी को बुरा लगा हो तो और इस परिपेक्ष्य के लिए धन्यवाद।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।