बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने साल 1992 में बॉलीवुड में फिल्म बलवान से एंट्री की थी जिसमें वो एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ नजर आए थे। उनकी पहली ही फिल्म हिट साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की जिनमें उनके काम को काफी पसंद किया गया और अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर उन्होंने अलग पहचान भी बनाई।
सुनील शेट्टी 90 के दशक के बड़े एक्टर्स में से एक हैं लेकिन उनका मानना है कि करियर में उन्होंने बहुत सी गलतियां की हैं। हाल ही में उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान अपना दर्द जाहिर किया और करियर में आए उतार- चढ़ावों के बारे में बात की। सुनील शेट्टी ने कहा, 'जब मैंने एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी मुझे किसी की तरफ से कोई गाइडेंस नहीं मिली थी। मैंने अपनी गलतियों से सब सीखा है। मैं बहुत खुश था जब मेरी पहली फिल्म हिट हुई। उस कामयाबी ने मुझे यह सपना देखने का यकीन दिलवाया कि मैं इंडस्ट्री की अगला अमिताभ बच्चन बनूंगा। बदकिस्मती से यह सपना पूरा नहीं हुआ।'
लोगों ने दी थी होटल बिजनेस में लौटने की सलाह
सुनील शेट्टी ने बताया कि लोगों ने मेरी बहुत आलोचना की और कहा कि मुझे अपने होटल बिजनेस में लौट जाना चाहिए। मैं खुश हूं कि मैंने इस आलोचना को पॉजिटिव तरीके से लिया और उस पर फोकस किया जो दर्शक चाहते थे कि मैं करूं। इतना ही नहीं आगे उन्होंने बताया, 'एक समय था जब मेरी फिल्में अच्छा नहीं कर रहीं थीं। मैं कई दिनों तक रोया था और एक्टर बनने के अपने फैसले पर पछता रहा था।'
सुनील शेट्टी ने कहा कि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और खुदपर काम किया। उन्होंने बताया, 'मैंने फैसला किया कि मैं कुछ ऐसा करूंगा जो मुझे दूसरों से अलग करे। मैंने फैसला किया कि मैं वो करूंगा जो दूसरे नहीं कर रहे और मैंने अपने एक्शन और फिटनेस पर ध्यान दिया। मैं अक्सर स्टंट करता था जिसने मुझे मेरे दोस्तों के बीच अलग खड़ा किया। मेरे एक्सपीरियंस और हार दोनों ने मुझे बेहतर परफॉर्मर बनाया और अब तक का मेरा सफर ऐसा रहा है।'
अक्षय और अजय देवगन के लिए कही थी ये बात
कुछ समय पहले सुनील शेट्टी ने कहा था कि उन्होंने अपने करियर में कई गलतियां की हैं। उन्होंने कहा था, 'मैं बहुत इमोशनल था और डायरेक्टर्स मुझसे कहते थे कि सर असिस्टेंट हूं, कर लो तो मैं वो फिल्म कर लेता था।' सुनील शेट्टी ने कहा, 'आज जब मैं अक्षय कुमार और अजय देवगन को देखता हूं तो मुझे बहुत गर्व महसूस होता है। मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं। उन्होंने जिंदगी में जो हासिल किया है उससे वो मुझे प्रेरित करते हैं। मुझे जलन नहीं होती, मैंने गलतियां की हैं इसलिए मैं यहां हूं। इसलिए मैं उनकी सराहना करता हूं, काश मैं उनकी तरह होता लेकिन उसके लिए मुझे कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।' बता दें कि हाल ही में उनकी कन्नड़ डेब्यू फिल्म पहलवान रिलीज हुई है। फिल्म में उनके अलावा साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप भी हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।