बॉलीवुड एक्टर- पॉलिटिशियन सनी देओल और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की परेशानियां बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। साल 1997 में रिलीज हुई उनकी फिल्म बजरंग को लेकर रेलवे कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप तय किए हैं। दोनों एक्टर्स पर आरोप लगा है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींची थी जिसके चलते वो करीन 25 मिनट लेट हुई थी।
सनी देओल और करिश्मा कपूर पर आरोप है कि वो अजमेर के सर्वानंद गांव में नरेना रेलवे स्टेशन पर गए और इस दौरान उन्होंने 2413-ए अपलिंक एक्सप्रेस की चेन खींची, जिसके चलते ट्रेन लेट हुई। अब दोनों एक्टर्स के काउंसिल एस.के जैन ने बताया कि साल 2009 में भी उनके खिलाफ आरोप तय किए गए थे, जिसे साल 2010 में उन्होंने चैलेंज किया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था लेकिन इस साल 17 सितंबर को एर बार फिर रेलवे कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप तय किए।
सनी और करिश्मा के अलावा स्टंटमैन टीनू वर्मा और सतीश शाह भी केस में आरोपी थे लेकिन साल 2010 में उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज मामले को चुनौती नहीं दी थी। इस मामले में 24 सितंबर को अगली सुनवाई होगी।
बता दें कि असिस्टेंट स्टेशन मास्टर सीताराम मालाकार ने दोनों एक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। उन्होंने दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 141 (अनावश्यक रूप से एक ट्रेन में संचार के साधनों के साथ हस्तक्षेप), धारा 145 (नशे में उपद्रव), धारा 146 (रेलवे कर्मचारी के काम में बाधा डालना) और धारा 147 (अनधिकृत प्रवेश करना) के उल्लंघन का आरोप है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।