मुंबई: कोरोना वायरस महामारी अभी भी भारत में लगातार फैलना जारी है और इसकी वजह से बहुत सारी गतिविधियां अभी भी सीमित रखी गई हैं। फिल्म जगत पर कोरोना वायरस के चलते लगे प्रतिबंधों और लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। संक्रमण से बचाव के लिए थिएटर बंद होने के चलते कई सारी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना पड़ा है और अब, ऐसा लगता है कि अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, रणवीर सिंह की 83 भी ऑनलाइन रिलीज की दिशा में जा सकते हैं।
पहले जताई थी थिएटर रिलीज की मंशा:
रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इससे पहले जानकारी दी थी कि सूर्यवंशी दिवाली पर सिनेमाघरों में हिट होगी, जबकि '83' इस साल क्रिसमस पर थिएटर्स में ही रिलीज़ की जाएगी।
रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, 'हम 100 फीसदी थिएटर का रास्ता चुनने के ही इच्छुक हैं। हालांकि, इसके साथ ही हम व्यावहारिक रूप से रिलीज़ में ज्यादा विलंब नहीं करना चाहते हैं। इसका मतलब है कि हम दिवाली / क्रिसमस से पहले रिलीज की तारीखों को आगे बढ़ाना पसंद नहीं करेंगे। सिनेमाघरों का खुलना और दर्शकों के वापस आना पहला विकल्प है।'
उन्होंने कहा, 'अगर कोरोना के प्रभाव की वजह से थिएटर नहीं खुलते हैं या कोरोना का प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है या फिर... ज्यादा संख्या में दर्शक नहीं आते हैं...। ऐसे परिदृश्य में हमें सभी विकल्पों पर विचार करना ही होगा। ये वीडियो फॉर डिमांड या पे पर व्यू हो सकते हैं। मूल रूप से हम रिलीज की तारीख को आगे बढ़ाना पसंद नहीं करेंगे और आदर्श रूप से सर्वश्रेष्ठ संभव रिलीज के लिए थिएटर या किसी अन्य हाइब्रिड उपाय की तलाश करेंगे।'
अक्षय कुमार ने शेयर किया था टीम सूर्यवंशी का बयान:
राष्ट्रव्यापी तालाबंदी की घोषणा किए जाने से कुछ दिन पहले, 24 मार्च को सूर्यवंशी के निर्माताओं ने अपनी फिल्म रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया था। फिल्म के प्रमुख अभिनेता अक्षय कुमार ने सूर्यवंशी की टीम के बयान के साथ एक तस्वीर शेयर की थी- 'सूर्यवंशी एक ऐसा अनुभव है जो हमने आपके लिए समर्पण और कड़ी मेहनत के एक साल में बनाया है, और ट्रेलर के लिए हमें जो प्रतिक्रिया मिली है, वह बेहद उत्साहित करने वाली थी और इसने यह स्पष्ट कर दिया कि यह फिल्म वास्तव में अपने दर्शकों के लिए ही है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।