Sushant Singh Rajput cousin Neeraj Singh Hospitalised: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके दफ्तर की तरफ से भी इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी गई। नीरज सिंह बिहार में सुपौल जिले के छातापुर से बीजेपी के विधायक हैं। उन्हें नीरज सिंह बबलू के नाम से जाना जाता है। हार्ट अटैक के बाद उन्हें पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत ठीक है और डॉक्टर उनके इलाज में जुटे हैं।
बता दें कि शाम के वक्त छातापुर विधानसभा के माधोपुर पंचायत में जनसंपर्क करने के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द हुआ था। जिसके बाद आनन-फ़ानन देर रात उन्हें पटना लाया गया। डॉक्टर्स ने तत्काल उपचार देकर उन्हें राहत दी और फिलहाल नीरज सिंह पटना में भर्ती हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद वह उनके पिता के साथ मुंबई भी गए थे और उन्होंने कई बार सीएम नीतीश से व्यक्तिगत रूप से इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी।
बीजेपी ने इस बार भी बनाया है प्रत्याशी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने नीरज सिंह बबलू को छातापुर विधानसभा से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है। वह अपने चुनावी क्षेत्र में जोर शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। बिहार में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के तहत 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण में 94 सीटों पर 3 नवंबर और तीसरे चरण में 78 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी और इसी दिन नतीजे आएंगे।
पत्नी भी हैं एमएलसी
सुशांत सिंह राजपूत की भाबी यानि विधायक नीरज सिंह बबलू की पत्नी नूतन सिंह भी एमएलसी हैं। सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय मांगने की मुहिम में वह भी जुटी हुई थीं। सुशांत सिंह राजपूत की भाभी नूतन सिंह ने ही प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के उन दावों को खारिज कर दिया था कि दिवंगत अभिनेता के उनके परिवार के साथ तनावपूर्ण संबंध थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।