बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस लगातार जांच में जुटी है। पुलिस ने इस मामले में अब तक तकरीबन तीन दर्जन लोगों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस हर एंगल से केस की जांच कर रही है। अब पुलिस ने यशराज फिल्म्स के मालिक और प्रॉड्यूसर आदित्य चोपड़ा का बयान दर्ज किया है। पुलिस ने 'पानी' फिल्म को लेकर भी पूछताछ की, जिसमें सुशांत लीड रोल निभाने वाले थे। दरअसल, 'पानी' यशराज के बैनर तले बनने वाली थी, लेकिन फिल्म अधर में लटक गई। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी शेखर कपूर के कंधों पर था।
आदित्य चोपड़ा ने शनिवार को मुंबई पुलिस को दिए बयान में कहा कि 'पानी' फिल्म शेखर कपूर के साथ क्रिएटिव डिफरेंस के कारण नहीं बन पाई। फिल्म नहीं बनने का सुशांत सिंह राजपूत से कोई संबंध नहीं था। मालूम हो कि कुछ हफ्ते पहले पुलिस ने सुशांत और वाईआरएफ के कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी भी मंगवाई थी। कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक सुशांत की वाईआरएफ के साथ तीन फिल्मों की डील थी। हालांकि, सुशांत वाईआरएफ के साथ दो ही फिल्मों 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' में काम कर पाए थे। सुशांत की तीसरी फिल्म ड्रीम प्रोजेक्ट 'पानी' थी, जो नहीं बन पाई।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस ने शेखर कपूर से भी पूछताछ की थी। शेखर ने पुलिस को पुछताछ में बताया था कि 'पानी' को लेकर वाईआरएफ ने प्री प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया था। सुशांत की डेट्स ब्लॉक कर ली गई थी। सुशांत ने इस प्रोजेक्ट के लिए कई फिल्में छोड़ दी थीं। हालांकि, 'पानी' के कंटेंट को लेकर शेखर कपूर और आदित्य चोपड़ा में मतभेद के कारण फिल्म का करार टूट गया था। शेखर ने कहा कि सुशांत को जब इसकी जानकारी मिली तो वह टूट गए थे। फिल्म के बंद होने का सुशांत को बहुत दुख पहुंचा था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।