सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है। सुसाइड मामले में कई बॉलीवुड हस्तियों से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है। सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में मदद के लिए पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम मंगलवार को मुंबई पहुंच गई है। अब हाल ही में टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में, सुशांत सिंह राजपूत के पारिवारिक दोस्त नीलोत्पल मृणाल ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आरोपों के बारे में खुलासा किया है।
सुशांत सिंह राजपूत के पारिवारिक दोस्त नीलोत्पल मृणाल का कहना है कि रिया चक्रवर्ती पर लगे सभी आरोप सही हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई सबूत नहीं है तो कोई पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करेगी। जांच पर बात करते नीलोत्पल मृणाल ने कहा कि एफआईआर उनके पिता केके सिंह ने पटना में दर्ज कराई है ना की मुंबई में...। इसलिए जांच के लिए रिया चक्रवर्ती को पटना आना होगा।
नीलोत्पल मृणाल का कहना है कि रिया चक्रवर्ती ने खुद ट्वीट पर सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI जांच की मांग की थी। लेकिन अब क्यों वो पटना पुलिस से मुंबई पुलिस को इन्वेस्टिगेशन ट्रांसफर कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट जा रही हैं? नीलोत्पल मृणाल ने चैनल को बताया है कि बिना अनुमति के सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। साथ सुशांत के परिवार ने मुंबई पुलिस में कोई केस रजिस्टर्ड नहीं कराया है। बताया जा रहा है कि नीलोत्पल मृणाल ने फिल्ममेकर महेश भट्ट पर भी कुछ संगीन आरोप लगाए हैं।
सुशांत की मौत से 4 महीने पहले ही हो गया था अनहोनी का अंदेशा
इतना ही नहीं सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील विकास सिंह ने भी कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने न्यूज चैनल को बताया है कि कथित तौर पर सुशांत के परिवार ने बेटे की मौत से चार महीने पहले 25 फरवरी को बांद्रा पुलिस को सूचित किया था कि वो अच्छी कंपनी में नहीं हैं। साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया था कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ कुछ भी अनहोनी न हो।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।