मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सूरज पंचोली पर भी उंगली उठाई जा रही थी। सूरज ने सोशल मीडिया पर एक बयान भी जारी किया था। अब सूरज पंचोली ने बताया कि उन्हें धमकी भरे संदेश आ रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सूरज पंचोली ने कहा- 'मैं यह नहीं कहना चाहता था लेकिन, अब मुझे करना पड़ रहा है। चुप रहना कभी-कभी आपको ही तकलीफ देता है। ये मैं अपने एक्सपीरियंस से कह रहा हूं।'
बकौल सूरज पंचोली- 'मैंने कुछ ऑनलाइन रिपोर्ट्स पढ़ी है जो बिल्कुल झूठी है। खबर में कहा गया कि मेरे और सुशांत सिंह राजपूत के बीच बहस हुई थी। मुझे सोशल मीडिया पर बेहद नफरत भरे मैसेज आ रहे हैं।'
हम एक दूसरे को कहते थे भाई
सूरज पंचोली आगे कहते हैं- 'मुझे नहीं पता कि क्यों इस तरह बेबुनियाद अफवाह फैला रहा है! मेरे पास सुशांत की केवल अच्छी यादें हैं। हम एक दूसरे को भाई कहा करते थे। हम एक ही इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं।'
सूरज के मुताबिक- 'मेरे पास सुशांत की केवल अच्छी यादें और उसके साथ मजेदार बातें हैं। उनका मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार था। मैं उन्हें अपने सीनियर की तरफ रिसपेक्ट किया करता था। मैं उन्हें न ही दोस्त मानता था बल्कि उनके काम का भी फैन था।'
साल 2017 में हुआ था झगड़ा
रिपोर्ट्स के मुताबिक 2017 में सुशांत सिंह राजपूत और सूरज पंचोली की एक पार्टी में लड़ाई हो गई थी। इसके बाद सलमान खान ने कथित तौर पर सुशांत को फोन किया था और काफी डांट लगाई थी।
सूरज ने हालांकि, इन सभी रिपोर्ट्स को खारिज किया है। उन्होंने कहा था कि ये सभी रिपोर्ट बकवास और बेबुनियाद है। सूरज के मुताबिक इस घटना के कुछ वक्त के बाद हम लोगों ने एक साथ पार्टी भी की थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।