अजय देवगन और काजोल स्टारर फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। ओम राउत के निर्देशन में बनी ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हुई थी। महज पांच दिन में फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है। फिल्म की कहानी और इसका ऐतिहासितक महत्व देखते हुए अब हरियाणा सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है।
जी हां, हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। यानि कि अब फैन्स हरियाणा में सस्ती टिकट पर इस फिल्म को देख सकेंगे।
फिल्म तान्हाजी भारत में 3880 स्क्रीन्स में रिलीज हुई है। इसमें मराठा साम्राज्य की वीरता की गाथा दिखाई गई है। फिल्म में अजय देवगन सूबेदार तान्हाजी मालुसरे का किरदार निभा रहे हैं। वहीं सैफ अली खान और अभिनेत्री काजोल भी अहम किरदारों में हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।