बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एकबार फिर से सुर्खियों में हैं। तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ हैरेसमेंट के आरोप लगाए हुए भारत में #MeToo आंदोलन चलाया था। अब सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में तनुश्री दत्ता ने मुंबई पुलिस की जांच पर कटाक्ष किया है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तनुश्री दत्ता ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो मुंबई पुलिस को लेकर बात करती दिख रही हैं। इतना ही नहीं तनुश्री दत्ता ने अपने हालिया इंटरव्यू में भी सुशांत को लेकर बात की है। उनका कहना है कि मुंबई पुलिस आमतौर पर ऐसे मामलों को खारिज करने के लिए बहुत जल्द में होती है और आमतौर पर शुरुआत से ही खुद अपराधियों, राजनीतिज्ञों के साथ हाथ मिलाती है।
तनुश्री दत्ता ने बताया कि मुंबई पुलिस पर सही फैसले और निष्पक्ष जांच करने के लिए भरोसा नहीं किया जा सकता है। लोगों को बयान दर्ज करने के लिए बुलाना यह सब एक दिखावा है ये सार्वजनिक भावनाओं को खुश करने के लिए एक शो है क्योंकि मामला अभी गर्म है।
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने कहा कि सीबीआई जांच की आवश्यकता है और हो सकता है कि इसमें अंडरवर्ल्ड शामिल हो। तनुश्री ने कहा, 'आमतौर पर ऐसे मामलों में अपराध के पीछे सांठगांठ होती है, न कि केवल एक व्यक्ति या पार्टी।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।