The Kashmir Files Banned: द कश्मीर फाइल्स भारतीय बॉक्स ऑफिस में 250 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। वहीं, विदेश में भी फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। अब सिंगापुर ने द कश्मीर फाइल्स पर बैन लगा दिया है। सिंगापुर सरकार ने कहा है कि फिल्म में मुस्लिम समुदाय का एक तरफा और भड़काऊ चित्रण किया है।
सिंगापुर सरकार के गृह मंत्रालय, संस्कृति, समुदाय और युवा मंत्रालय, इन्फोकॉम डेवलपमेंट अथॉरिटी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा, 'द कश्मीर फाइल्स में मुसलमानों का एक तरफा और उकसाने वाला चित्रण किया गया है। कश्मीर संघर्ष में हिंदुओं के उत्पीड़न को दर्शाने के कारण वर्गीकरण के दायरे में नहीं आती। ये फिल्म अलग-अलग समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा कर सकती है। वहीं, एक बहुधर्मिक समाज में समाजिक एकता और धार्मिक सद्धभाव को नुकसान भी पहुंचा सकती है। गाइडलाइन्स के तहत नस्लीय या धार्मिक समुदाय को बदनाम करने वाली किसी भी सामग्री को अनुमति नहीं दी जा सकती है।'
Also Read: ओटीटी पर आ रही है द कश्मीर फाइल्स, जानें कब और कहां देख सकेंगे आप
विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट
द कश्मीर फाइल्स को सिंगापुर में बैन लगाने की खबर कांग्रेस पार्टी के सांसद शशि थरूर ने शेयर की। इस पर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंगापुर का सेंसर बोर्ड दुनिया का सबसे कठोर सेंसर बोर्ड है। इसने फिल्म द लास्ट टेंपटेशन ऑफ जीसस क्राइस्ट को भी बैन कर दिया था। इसके अलावा रोमांटिक फिल्म द लीला होटल फाइल्स को भी बैन कर दिया था। कृप्या कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार का मजाक बनाना बंद करें।'
ओटीटी में रिलीज होगी फिल्म
द कश्मीर फाइल्स सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 में रिलीज होने वाली है। फिल्म 13 मई को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में रिलीज होने वाली है। जी 5 ने पोस्ट लिखकर इसकी आधिकारिक घोषणा भी की है।
द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 258 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया था। फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर और मिथुन चक्रवर्ती अहम रोल में हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।