The Kashmir Files Box office collection: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की बॉक्स ऑफिस पर पूरी रफ्तार से दौड़ रही है। वीकेंड खत्म होने के बाद भी सोमवार को भी फिल्म की कमाई दहाई अंक में रही। अभी तक फिल्म ने कुल 42.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में फिल्म मंगलवार को हाफ सेंचुरी लगा सकती है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'जहां ज्यादातर फिल्में सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर जाती है, कश्मीर फाइल्स लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म की सोमवार की कमाई रविवार के ही बराबर है। द कश्मीर फाइल्स ने सोमवार को 15.05 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने शुक्रवार को 3.55 करोड़ रुपए, शनिवार को 8.50 करोड़ रुपए और रविवार को 15.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 42.20 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।'
इस मामले में बनी नंबर वन
द कश्मीर फाइल्स ने कोरोना महामारी के बाद रिलीज हुई फिल्मों में सोमवार को सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले सूर्यवंशी ने पहले सोमवार 14.51 करोड़ रुपए, गंगूबाई काठियावाड़ी ने 8.19 करोड़ रुपए और 83 द फिल्म ने 7.29 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके अलावा पहले वीकेंड में ही द कश्मीर फाइल्स ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द ताशकंद फाइल्स के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। द कश्मीर फाइल्स को बॉक्स ऑफिस पर राधे श्याम से कड़ी टक्कर मिल रही है।
कई राज्यों ने फिल्म की टैक्स फ्री
द कश्मीर फाइल्स को सात राज्यों में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, गोवा और उत्तराखंड ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। वहीं, कई बड़े राजनेताओं ने भी फिल्म को देखा है।
उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक ट्वीट में बताया कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त कर दिया गया है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।