बॉलीवुड के लिए हर शुक्रवार खास होता है। इस दिन किसी की किस्मत चमकती है तो किसी की बिगड़ती है। इस शुक्रवार के एक या दो नहीं, तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं। सोनम कपूर और दुलकर सलमान की द जोया फैक्टर, सनी देओल के बेटे करण देओल और सहर बंबा की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास और संजय दत्त-मनीषा कोइराला की प्रस्थानम। तीनों की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस को लेकर मामला ठंडा लग रहा है। इन फिल्मों के ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाई न करने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बारे में टाइम्स नाउ हिंदी ने ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल और सुमित कादेल से बातचीत की।
रोहित जायसवाल के मुताबिक इन तीनों फिल्मों के अच्छा बिजनेस न करने की कई वजहें हो सकती हैं। इनमें से सबसे बड़ा कारण है सही रिलीज डेट न चुनना। एक ही दिन पर तीन फिल्मों को रिलीज होना, बॉक्स ऑफिस के लिए अच्छा नहीं है। इसमें कलेक्शन्स का बटना लाजमी है। इसके अलावा फिल्मों की मार्केटिंग को लेकर भी उन्होंने चिंता जताई है। द जोया फैक्टर, पल पल दिल के पास और प्रस्थानम की सपोर्टिंग कास्ट भी इनके ज्यादा न कमाई करने का कारण बन सकती हैं। वहीं अगर पल पल दिल के पास की बात की जाए तो इसका ट्रेलर बहुत इंप्रेसिव नहीं था और इसकी मार्केटिंग भी एक बड़ी फिल्म की तरह नहीं की गई। रोहित के मुताबिक ये तीनों फिल्में अपने ओपनिंग डे पर इतना कलेक्शन कर सकती हैं:
पल पल दिल के पास : 1.5 करोड़ रुपए
द जोया फैक्टर : 1 करोड़ रुपए
प्रस्थानम : 1 करोड़ रुपए
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने इन तीनों ही फिल्मों के अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन न करने की सबसे बड़ी वजह पिछले दो हफ्तों में रिलीज हुई फिल्मों को बताया। आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल और सुशांत सिंह राजपूत- श्रद्धा कपूर की छिछोरे अच्छा बिजनेस कर रही हैं। कादेल के मुताबिक इस हफ्ते भी दर्शकों का रुझान इन्हीं दोनों फिल्मों की ओर रहेगा। जिसका असर द जोया फैक्टर, पल पल दिल के पास और प्रस्थानम के ओपनिंग डे कलेक्शन पर दिखेगा। इन फिल्मों के ट्रेलर भी दर्शकों में मूवी देखने की उत्सुकता नहीं जगा पाए। उनके मुताबिक ये फिल्म ओपनिंग डे पर इतनी कमाई कर सकती हैं:
पल पल दिल के पास : 1-1.5 करोड़ रुपए
द जोया फैक्टर : 1-1.5 करोड़ रुपए
प्रस्थानम : 50-79 लाख रुपए
आपको बता दें कि द जोया फैक्टर में सोनम, जोया सोलंकी का किरदार निभा रही हैं, जो साल 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक लकी चार्म बन जाती है। वहीं करण और सहर की पल पल दिल के पास एक लव स्टोरी है। संजय दत्त की प्रस्थानम की अगर बात करें तो ये एक पॉलिटिकल फैमिली को दिखाया गया है और इन्हीं को लेकर फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। ये तीनों फिल्म 20 सितंबर 2019 यानि कल रिलीज होने वाली हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।