मुंबई. तितली, मुक्ति भवन जैसी फिल्म के एक्टर ललित बहल का निधन हो गया है। 71 साल के वेट्रन एक्टर का कोरोना की जटिलता के कारण निधन हो गया है। ललित बहल के बेटे कानू बहल ने ट्विटर के जरिए अपने फैंस को इस बारे में बताया।
ललित बहल के बेटे कानू बहल ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'उनका दिन में निधन हो गया। उन्हें दिल संबंधित बीमारी थी। कोरोना के कारण और जटिलता आ गई थी।'
कानू बहल ने कहा, 'उनके फेफड़े में संक्रमण था जो बहुत ज्यादा खतरनाक हो गया। उनकी मेडिकल हिस्ट्री भी थी। कोरोना के कारण उनकी सेहत लगातार बिगड़ती गई है।'
सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
ललित बहल के निधन पर मुक्ति बहन के को-स्टार आदिल हुसैन ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं अपने सबसे करीबी और सम्मानीय को एक्टर ललित बहल जी के निधन पर बेहद दुखी हूं। उन्होंने मेरे पिता का किरदार निभाया था। आज मैंने एक बार फिर अपने पिता को एक बार फिर खो दिया।'
फिल्ममेकर अलंकृता श्रीवास्तव ने लिखा, 'ललित बहल की मृत्यु से बेहद दुखी हूं। वह बेहद अच्छे एक्टर हैं और बहुत ही अच्छे इंसान थे। तितली और मुक्ति भवन में उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की। मेड इन हेवन में उन्हें डायरेक्ट करना सम्मान की बात है।'
इन फिल्मों में किया काम
ललित बहल ने तितली, मुक्ति भवन के अलावा फिल्म जजमेंटल है क्या में भी काम किया है। ललित ने दूरदर्शन की टेलीफिल्म‘तपिश’, ‘आतिश’, ‘सुनहरी जिल्द’में बतौर डायरेक्शन अपने करियर की शुरुआत की थी।
टीवी शो ‘अफसाने’ में अभिनेता के रूप में उन्होंने करियर की शुरुआत की थी। आपको बता दें कि पिछले दिनों म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण कुमार राठौर और ऐक्टर अमित मिस्त्री की भी कोरोना से जान चली गई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।