Upcoming Web Series & Movies: इस हफ्ते रिलीज होंगी ये वेबसीरीज और फ‍िल्‍में, ओटीटी करेगा भरपूर मनोरंजन

Upcoming Web Series & Movies: कोरोना की वजह से सिनेमाघरों में ताले लगे हैं वहीं ओटीटी प्‍लेटफॉर्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। इस वीक कई शानदार वेबसीरीज और फ‍िल्‍में ओटीटी पर आ रही हैं।

Upcoming Web Series & Movies
Upcoming Web Series & Movies 
मुख्य बातें
  • ओटीटी प्‍लेटफॉर्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं।
  • इस वीक कई शानदार वेबसीरीज और फ‍िल्‍में ओटीटी पर आ रही हैं।
  • एमएक्‍स प्‍लेयर की भौकाल 2 का भी 21 जनवरी को होगा प्रीमियर।

Upcoming Web Series & Movies: कोरोना की वजह से सिनेमाघरों में ताले लगे हैं वहीं ओटीटी प्‍लेटफॉर्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। इस वीक कई शानदार वेबसीरीज और फ‍िल्‍में ओटीटी पर आ रही हैं जिनसे आप अपना वीकेंड खास बना सकते हैं। आइये एक नजर डालते हैं इस सप्‍ताह रिलीज होने वाली वेबसीरीज और फ‍िल्‍मों पर- 

भौकाल/स्पाइडरमैन 

नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी को एनीमेशन फिल्म स्पाइडरमैन- इनटू द स्पाइडर-वर्स रिलीज हो रही है। वहीं 20 जनवरी को एमएक्स प्लेयर पर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज भौकाल का दूसरा सीजन भी आएगा। इस सीरीज में मोहित रैना और बिदित बाग मुख्य किरदारों में हैं। इसका पहला सीजन 2020 में रिलीज किया गया था और यह आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा के जीवन पर आधारित है। 

Also Read: भौकाल दिखाने वर्दी पहनकर वापस लौटे मोहित रैना, जानें कब और कहां होगा नए सीजन का प्रीमियर

36 फार्महाउस/समर हीट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by MX Player (@mxplayer)

21 जनवरी को जी5 पर 36 फार्महाउस फिल्म रिलीज होगी। फिल्ममेकर सुभाष घई ने इसे लिखा और प्रोड्यूस किया है। यह एक कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री है जिसे राम रमेश शर्मा ने डायरेक्‍ट किया है। फिल्म में संजय मिश्रा, अमोल पाराशर, बरखा सिंह, फ्लोरा सैनी, विजय राज और अश्विनी कालसेकर हैं। वहीं इसी दिन नेटफ्लिक्स पर ब्राजीलियन ड्रामा सीरीज समर हीट का फर्स्‍ट पार्ट आने वाला है। 

अनपॉज्ड नया सफर

21 जनवरी का दिन काफी खास होगा क्‍योंकि अमेजन प्राइम वीडियो पर कोरोना स्पेशल एंथॉलॉजी सीरीज अनपॉज्ड नया सफर आ रहा है। इसका पहला सीजन भी काफी लोकप्रिय रहा था। एंथोलॉजी में तीन तिगाड़ा', द कपल, गोंद के लड्डू, वॉर रूम और वैकुंठ नाम की पांच शार्ट फिल्में होंगी, जिनका निर्देशन क्रमश: रुचिर अरुण, नूपुर अस्थाना, शिखा माकन, अयप्पा केएम और नागराज मंजुले ने किया है।

'द मिसिंग मैन' 

21 जनवरी को यू-ट्यूब चैनल कहानीकार सुधांशु राय पर थ्रिलर वेब सीरीज डिटेक्टिव बुमराह की पहली कहानी 'द मिसिंग मैन' रिलीज हो रही है। सीरीज में डिटेक्टिव बुमराह की भूमिका सुधांशु राय ने खुद निभायी है और निर्देशन भी किया है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर