उर्मिला मातोंडकर को कई बार उनकी धार्मिक पहचान को लेकर ट्रोलर्स द्वारा निशाना बनाया गया है। पिछले साल एक्ट्रेस का विकिपीडिया भी कई बार एडिट कर ये दावा किया गया कि उर्मिला मातोंडकर ने इस्लाम कुबूल कर लिया है। कहा गया कि 2016 में कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी करने के लिए उर्मिला ने इस्लाम धर्म अपना लिया था और कुछ ही समय बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर 'मरियम अख्तर मीर' कर लिया।
अब अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने एक कश्मीरी मुस्लिम परिवार में शादी करने के फैसले पर बुरी तरह ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होने को लेकर बात की है। उर्मिला ने अपने पति मोहसिन अख्तर और उनके परिवार पर लगातार होने वाले ट्रोल हमलों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
उर्मिला मातोंडकर ने एक इंटरव्यू में बताया, 'उन्हें(मोहसिन) एक आतंकवादी, एक पाकिस्तानी कहा जाता था। क्या ये सब कहा जाना चाहिए, इसकी भी एक सीमा है...। इतना ही नहीं उन लोगों ने मेरे विकिपीडिया पेज पर भी घुसपैठ की और मेरी मां का नाम रुखसाना अहमद, पिता का नाम शिविंदर सिंह तक रख दिया। ये दो इंसान जो कहीं ना कहीं भारत में रहते होंगे, लेकिन मुझे इनका पता नहीं है। मेरे पिता का नाम श्रीकांत मातोंडकर है और मेरी माता का नाम सुनीता मातोंडकर है।'
उर्मिला ने आगे बताया, 'यह सब करने की वजह यह है कि मेरे पति न केवल एक मुसलमान हैं बल्कि एक कश्मीरी मुस्लिम हैं। हम दोनों अपने धर्मों का पालन समान रूप से करते हैं। इस वजह से मुझे ट्रोल करने और लगातार मेरे पति और उनके परिवार को निशाना बनाने को बड़ा मंच मिल गया। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था।'
उर्मिला मातोंडकर ने 3 मार्च, 2016 को खुद से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी। इस प्राइवेट वेडिंग में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा एकमात्र सेलिब्रिटी मेहमान थे। साल 2019 में उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। उन्होंने लोकसभा चुनाव में नॉर्थ मुंबई सीट से चुनाव लड़ा था। इस सीट में वह बीजेपी प्रत्याक्षी गोपाल शेट्टी से चार लाख वोट से हार गई थीं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।