शादी समारोह में उर्वशी रौतेला ने पहनी 58 लाख की वो साड़ी, जिसे बनाने में 12 लोगों को लगा 2 साल का वक्‍त

Urvasi Rautela 58 Lakh Saree: बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला महंगे आउटफ‍िट्स से अक्‍सर चौंकाती रहती हैं। हाल ही में वह मनोज कुमार की पोती की शादी में 58 लाख की साड़ी पहनकर पहुंचीं तो सब देखते रह गए।

Urvashi Rautela
Urvashi Rautela 
मुख्य बातें
  • उर्वशी रौतेला महंगे आउटफ‍िट्स से अक्‍सर चौंकाती रहती हैं।
  • हाल ही में उर्वशी मनोज कुमार की पोती के शादी फंक्‍शन में गईं।
  • जहां वह 58 लाख की साड़ी पहनकर पहुंचीं तो सब देखते रह गए।

Urvasi Rautela 58 Lakh Saree: बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला महंगे आउटफ‍िट्स से अक्‍सर चौंकाती रहती हैं। वह लाखों रुपये कीमत के बैग लेकर बाहर निकलती देखी गईं हैं तो कई बार लाखों रुपये कीमत की साड़ियों में नजर आई हैं। हालांकि इस बार उन्‍होंने हद ही पार कर दी और इतनी महंगी साड़ी पहनकर एक समारोह में पहुंची कि हर कोई उनका कायल हो गया।

हाल ही में उर्वशी रौतेला अभिनेता मनोज कुमार की पोती मुस्‍कान गोस्‍वामी की प्री वेडिंग सेरेमनी में शामिल हुईं और यहां वह 58 लाख की साड़ी पहनकर पहुंचीं। इस साड़ी में वह इतनी खूबसूरत नजर आ रही थीं कि हर कोई उन्‍हें देखते ही रह गया। पूरे फंक्‍शन में ऊर्वशी से नजर नहीं हट पा रही थी।

मुस्‍कान गोस्‍वामी के मेहंदी फंक्‍शन में उर्वशी ने खासतौर पर आशा गौतम की बनाई हुई मल्‍टीकलर गुजराती पटोला साड़ी पहनी। इसके साथ उन्‍होंने सोने की ज्‍यूलरी और मेकअप किया था। उर्वशी का ये लुक सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त वायरल हो रहा है क्‍योंकि खुद उर्वशी ने इस साड़ी की खास बातें भी बताई हैं। 

ईटाइम्‍स ने उर्वशी के स्‍टाइलिस्‍ट तुषार कपूर से बात की तो उन्‍होंने बताया कि उनका लुक पूरे 58 लाख रुपये का था। उर्वशी के स्‍टाइलिस्‍ट के अनुसार, करीब 12 लोगों ने दो साल से ज्‍यादा वक्‍त तक इस पर काम किया, उतने मटीरियल्‍स का इस्‍तेमाल किया जो आमतौर पर 27 नॉर्मल पटोला साड़ियों के लिए जरूरी होता है। इस साड़ी को बनाने के ल‍िए केवल 70 से ज्‍यादा दिन सिल्‍क थ्रेड्स की कलरिंग में लगे और करीब 25 दिन बुनाई में लगे। इसे बनाने में 600 ग्राम सिल्‍क लगा है। यह साड़ी 300 साल तक ऐसे ही रह सकती है। इसके रंग 300 साल तक फीके नहीं होंगे। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर