Satish Shah COVID 19: सतीश शाह ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रहेंगे क्वारंटाइन

Satish Shah COVID 19: वेट्रन एक्टर सतीश शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब कोरोना से जंग जीतकर सतीश शाह घर लौट आए हैं।

Satish Shah
Satish Shah 
मुख्य बातें
  • साराभाई vs साराभाई के एक्टर सतीश शाह ने कोरोना से जंग जीत ली है।
  • सतीश शाह को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
  • सतीश शाह ने ट्वीट कर लीलावती अस्पताल को धन्यवाद कहा है।

मुंबई. साराभाई vs साराभाई, हम आपके हैं कौन समेत कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर चुके वेट्रन एक्टर सतीश शाह कोरोना संक्रमित थे। सतीश शाह ने सोशल मीडिया पर बताया कि अब वह इससे पूरी तरह से उबर गए हैं।   

कोरोना पॉजीटिव आने के बाद वह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे। हालांकि, उन्हें अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया गया है। डिसचार्ज होने के बाद सतीश शाह 11 अगस्त तक घर पर क्वारंटाइन रहेंगे। 

सतीश शाह ने अस्पताल से लौटने के बाद सोशल मीडिय पर ट्वीट कर लिखा-'लीलावती अस्पताल के फरिश्तों का मैं शुक्रिया किस तरह से करुं। उन्हीं के कारण मैं आज ठीक हुआ हूं। भगवान का आशीर्वाद आप पर बना रहे।' 

हुआ था हल्का बुखार
सतीश शाह ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि- 'मैं अब बिल्कुल ठीक हूं। प्रोटोकॉल के मुताबिक मुझे 11 अगस्त तक खुद को क्वारंटाइन करना होगा। मुझे हल्का बुखार था, जो दवाइयां खाने के बाद मैं ठीक हो गया था।'

बकौल सीतश शाह- 'मुझसे कहा गया कि अपना टेस्ट करवा लूं। बाद में टेस्ट की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। इसके बाद मुझे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मैं कहना चाहता हूं कि आप लोग टेस्ट करवा लें क्योंकि, आपकी 24 घंटे निगरानी होगी ताकि स्थिति न बिगड़े।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Satish Shah (@satishshah173) on

नहीं है डरने की जरूरत 
सतीश शाह कहते हैं कि डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा- 'आपको COVID 19 से घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपको पहले से कोई बीमारी है तो कोरोना वायरस खतरनाक हो सकता है। मेरी उम्र काफी ज्यादा है, इस कारण से मैं चौंकन्ना था।'  

सतीश आखिर में कहते हैं- 'भगवान की कृपा से मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं लोगों से कहूंगा कि आप लोग भी सकारात्मक सोच रखें।' आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, किरण कुमार जैसे सेलेब्स भी कोरोना को मात दे चुके हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर