तीन साल से Katrina Kaif को जानता था धमकी देने वाला मनविंदर सिंह? आरोपी के वकील ने किया बड़ा दावा

Vicky Kaushal Katrina Kaif death threat case: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शख्स के वकील ने दावा किया है कि उनके मुवक्किल को फंसाया जा रहा है। जानिए कहा कहा वकील ने...

Katrina Kaif
Katrina Kaif 
मुख्य बातें
  • विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को जान से मारने की धमकी मिली थी।
  • धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
  • आरोपी के वकील का दावा है कि शख्स कैटरीना को तीन साल से जानता है।

Vicky Kaushal Katrina Kaif threat case: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शख्स की पहचान मनविंदर सिंह के तौर पर हुई है। मनविंदर एक स्ट्रगलिंग एक्टर है और कैटरीना कैफ का बहुत बड़ा फैन है। अब आरोपी के वकील संदीप शेयरखाने ने दावा किया है कि मनविंदर पिछले तीन साल से कैटरीना कैफ को अच्छी तरह से जानता है।  इसके अलावा वकील ने कहा है कि मनविंदर पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।

आरोपी मनविंदर सिंह के वकील संदीप शेयरखाने ने दावा करते हुए कहा कि उनके मुवक्किल ने न तो कैटरीना का कभी पीछा किया और न ही विक्की को जान से मारने की धमकी दी। ये सभी आरोप झूठे हैं। बकौल वकील,  'कैटरीना कैफ और उनका परिवार मेरे मुवक्किल को तीन साल से अच्छी तरह से जानते हैं। मनविंदर 2019 से कैटरीना कैफ और उनके परिवार से संपर्क में था। दोनों के बीच फोन और सोशल मीडिया के जरिए बातचीत भी होती थी। वह आयशा कैफ से भी लगातार टच में था।'
 

Also Read: कैटरीना कैफ संग शेयर करता था एडिट की हुई ऐसी तस्वीरें, विक्की कौशल की शिकायत के बाद हुआ गिरफ्तार

विक्की कौशल ने डिलीट किए कमेंट्स!
वकील संदीप शेयरखान के मुताबिक, 'कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने इंस्टाग्राम से बहुत सारे कमेंट्स को डिलीट किया है। ऐसा उन्होंने सिर्फ मेरे मुवक्किल को फंसाने के लिए किया है। मेरा मुवक्किल एक स्ट्रगलिंग एक्टर है। एक ही इंडस्ट्री में होने की वजह से वो एक दूसरे को जानते हैं।' गौरतलब है कि पुलिस ने अदालत में दलील दी है कि उन्हें आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी की जांच करनी है। धमकी देने को लेकर जांच करनी है। इस कारण कोर्ट ने दो दिन की कस्टडी दी है।'

विक्की कौशल की शिकायत पर सांताक्रूज पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 (2) और 354(D) के तहत मामला दर्ज किया था। शिकायत में एक्टर ने कहा था कि कोई अज्ञात शख्स उनकी पत्नी का पीछा कर रहा है। साथ ही उन्हें धमकी भी दे रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ फिल्म फोन बूथ, मेरी क्रिसमस और टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर