'अगर 'लाइगर' बॉक्स ऑफिस पर हुई फेल?' इस सवाल पर विजय देवरकोंडा ने कही ये बात

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। दोनों इन दिनों फिल्म की प्रमोशन में जुटे हैं और फिल्म से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे हैं।

Vijay Deverakonda and Ananya Panday in Liger
Vijay Deverakonda and Ananya Panday in Liger 
मुख्य बातें
  • विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर 25 अगस्त को होगी रिलीज।
  • फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं विजय- अनन्या।
  • विजय देवरकोंडा ने 'लाइगर' के बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के सवाल पर किया रिएक्ट।

तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड की दीवा अनन्या पांडे को उनकी आगामी फिल्म लाइगर के लिए जनता से खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों देश के अलग अलग शहरों के दौरे पर निकले हुए हैं। विजय ने हालिया इंटरव्यू में यह भी बताया कि वे प्रशंसकों द्वारा इतना प्रेम दिए जाने पर कितने अभिभूत हैं।  

विजय देवरकोंडा ने दिया ये जवाब

इंटरव्यू में विजय से यह भी पूछा गया कि अगर लाइगर बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के अनुसार कमाल नहीं दिखा पाती है, तो इसपर उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी। बता दें कि इस साल बॉलीवुड द्वारा बहुत कम हिट फिल्में दी गई हैं। जवाब देते हुए विजय कहते हैं, 'अगर आप मुझसे यह सवाल कुछ साल पहले पूछते, तो मैं इसका जवाब बहुत गुस्से से देता। लेकिन अगर आज मैंने इतने छोटे से सवाल का जवाब गुस्से से दिया, तो ये पिछले कुछ दिनों में मिले उस प्यार का अनादर होगा जो मुझे मिला है। मुझे जनता द्वारा दिया गया प्यार याद रखना है। दर्शक जरूरी हैं, हम उनके लिए ही काम करते हैं और उन्हीं का दिल जीतने और उनसे मिलने के लिए अलग अलग शहरों का दौरा कर रहे हैं।'

Also Read: #BoycottLiger ट्रेंड होने पर विजय देवरकोंडा ने तोड़ी चुप्पी, ट्विटर पर एक्टर ने पोस्ट शेयर कर ट्रोलर्स पर साधा निशाना

सोशल मीडिया पर 'बॉयकॉट लाइगर' हुआ था ट्रेंड

हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉयकॉट लाइगर बहुत ट्रेंड कर रहा है। जिसके बारे में बात करते हुए विजय अपनी कुछ पुरानी फिल्मों से जुड़े कठिन दिनों को याद करते हुए कहते हैं, 'जब अर्जुन रेड्डी रिलीज होने वाली थी, तब लोग फिल्म को बंद करवाने के लिए सड़कों पर इकट्ठे हो गए थे। लेकिन वो फिल्म एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई और आपमें से भी कई लोग मुझे उसी फिल्म के कारण जानते हैं। अर्जुन रेड्डी के बाद मेरी दो फिल्में रिलीज डेट के पहले ही लीक हो गई थीं, जिसमें से एक रिलीज के 3 महीने पहले और दूसरी रिलीज के 10 दिन पहले लीक कर दी गई थी। जो लोग दूसरे लोगों को ग्रो करते हुए नहीं देख सकते, वो सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर गलत अफवाहें फैलाते हैं कि फिल्म बोरिंग है महज एक फ्लॉप है। लेकिन शुक्र है कि मेरी वो दोनों फिल्में भी हिट थी। अब मैं भारत के लिए एक फिल्म बना रहा हूं, तो 'थोड़ा बहुत ड्रामा तो होना ही चाहिए’ लेकिन हम लड़ेंगे।'

ये भी पढ़ें - कठपुतली के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार ने मानी अपनी गलती, बोले- हमें ऑडियंस की पसंद को समझना होगा


 

बता दें कि यह विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। ये एक्शन ड्रामा फिल्म लाइगर, पुरी जगन्नाध द्वारा डायरेक्ट की गई है। फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज होगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर