शेफ विकास खन्ना ने दी लता मंगेशकर के अस्पताल को मदद, भिजवाईं 1000 पीपीई किट

Master Chef Star Donates PPE Kits In Hospital: फिल्ममेकर विकास खन्ना ने हाल ही में पीपीई किट्स दान की हैं। विकास ने बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर के हॉस्पिटल दीनानाथ मंगेशकर को 1000 पीपीई किट डोनेट की हैं...

Vikas Khanna help Lata Mangeshkar Hospital donates PPE kits
विकास खन्ना और लता मंगेशकर।  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • शेफ विकास खन्ना ने कोरोना वायरस महामारी के इस मुश्किल वक्त में मदद का हाथ बढ़ाया है।
  • शेफ, राइटर और फिल्ममेकर विकास खन्ना ने हाल ही में पीपीई किट्स दान की हैं।

टीवी शो मास्टर शेफ के जज और जाने माने शेफ विकास खन्ना चर्चा में हैं। कोरोना वायरस महामारी के इस मुश्किल वक्त में विकास ने मदद का हाथ बढ़ाया है। खबर है कि शेफ, राइटर और फिल्ममेकर विकास खन्ना ने हाल ही में पीपीई किट्स दान की हैं। विकास ने बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर के हॉस्पिटल दीनानाथ मंगेशकर को 1000 पीपीई किट डोनेट की हैं। विकास खन्ना ने ये नेक काम अपने स्वर्गीय पिता की याद में किया। 
विकास खन्ना की इस मदद को लेकर लता मंगेशकर ने उन्हें धन्यवाद दिया है। सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मिशेलिन स्टार शेफ विकास खन्ना जी ने हमारे दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल को 1000 पीपीई किट्स डोनेट किए हैं। हम सब मंगेशकर और हमारा दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल परिवार उनके आभारी हैं।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@vikaskhannagroup) on

लता दीदी के इस ट्वीट का जवाब विकास ने देते हुए लिखा, 'सबसे प्यारी लता मंगेशकर आप हम सबको इंस्पायर करती हैं। दिल, जान सब आपके लिए...।'  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@lata_mangeshkar) on

आपको बताते चलें सिंगर लता मंगेशकर ने मार्च में 25 लाख रुपए महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में दान दिए थे। ताकि कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुए इस संकट से सभी लड़ सकें। लता मंगेशकर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए लिखा था कि वो 25 लाख रु. चीफ मिनिस्टर असिस्टेंट फंड में दे रही हैं। ये उनका कर्तव्य है कि इस मुश्किल परिस्थिति में अपनी सरकार की मदद करें।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर