बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर-सिंगर की फेमस जोड़ी साजिद-वाजिद से घर-घर पहचाने जाने वाले में से एक वाजिद खान का निधन हो गया है। वाजिद के निधन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें शायद कोरोना हो गया था। सोमवार को सुबह-सुबह संदिग्ध हालात में उनको हॉस्पिटल ले जाया गया और यहीं वाजिद की मौत हो गई है।
संगीतकार को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और दुबई के न्यूजपेपर खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कथित तौर पर उनको वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। वाजिद, अपने भाई साजिद खान के साथ दबंग, वांटेड और जय हो सहित कई बॉलीवुड फिल्मों का हिट म्यूजिक दे चुके थे। पिछले कुछ साल से वाजिद किडनी की समस्या से पीड़ित थे।
प्रसिद्ध म्यूजिक परिवार से आते थे वाजिद खान
वाजिद फेमस तबला वादक उस्ताद शराफत खान के पुत्र थे। पिता उस्ताद शराफत खान के मार्गदर्शन में दोनों भाई ने म्यूजिक की प्रारंभिक शिक्षा ली। वैसे साजिद-वाजिद सहारनपुर, उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे। दोनों संगीत परिवार से हैं और यहां तक कि संगीत उनके खून में था। उनके नाना उस्ताद फैयाज अहमद खान साहब को पद्म श्री मिल चुका था। जबकि उनके चाचा उस्ताद नियाज अहमद खान साब प्रतिष्ठित तानसेन पुरस्कार के प्राप्तकर्ता थे।
साजिद खान ने हमेशा किया भाई को सपोर्ट
वाजिद खान के सगे भाई साजिद खान लगातार उनके साथ पिलर की तरह खड़े रहे हैं। चाहे बात प्रोफेशनल लाइफ की हो या फिर पर्सनल की। वाजिद को अपने भाई का हर जगह सपोर्ट मिला है। यहां तक कि दोनों ने साथ मिलकर अपने हिट सॉन्ग और कंपोजीशन बनाए।
2 बच्चों के पिता था वाजिद खान
बॉलीवुड सिंगर वाजिद खान ने 2003 में यास्मीन खान से शादी की थी। कपल के दो बच्चे है इसमें एक बेटा और बेटी हैं। अक्सर इवेंट्स में यास्मीन वाजिद खान के साथ दिखा करती थीं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।