बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने साल 1997 में फिल्म परदेस से बॉलीवुड में कदम रखा था जिसमें उन्हें बहुत पसंद किया गया था। इस फिल्म में महिमा बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ नजर आईं थीं और उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से अपनी पहचान बना ली थी।
इसके बाद साल महिमा 1999 में महिमा ने फिल्म दिल क्या करे में काम किया जिसमें उनके अलावा एक्टर अजय देवगन और काजोल भी थे। फिल्म में महिमा के काम को पसंद किया गया था। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका एक्सिडेंट हो गया था और उनके पूरे चेहरे पर कांच के टुकड़े घुस गए थे।
महिमा चौधरी ने बताया, 'मेरा लॉकडाउन पीरियड रह चुका है, जहां मुझे काम से दूर रहना था। यह लॉकडाउन मेरी दो फिल्मों परदेस और दाग: द फायर के बाद ही आ गया था। इन दो फिल्मों के बाद मैं अजय देवगन और काजोल की होम प्रोडक्शन फिल्म दिल क्या करे में काम कर रही थी। फिल्म की शूटिंग के लिए हम बेंगलुरु में थे और मैं स्टूडियो जा रही थी कि रास्ते में एक्सिडेंट हो गया जहां ट्रक ने मेरी कार को टक्कर मार दी और ज्यादातर कांच मेरे चेहरे में घुस गए।'
महिमा ने इस डरावने हादसे को याद करते हुए बताया, 'मुझे लगा कि मैं मरने वाली हूं और किसी ने अस्पताल पहुंचने में मेरी मदद नहीं की। जब मैं अस्पताल पहुंच गई तब मैंने बिस्तर से उठकर शीशे में अपना चेहरा जिसे देखकर मैं डर गई। इसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी की और मेरे चेहरे से 67 कांच के टुकड़े निकाले।'
महिमा ने बताया कि एक्सिडेंट के बाद उन्हें अंधेरे कमरे में रहना था। उन्होंने बताया, 'मुझे टांकों के साथ घर में सूरज की रोशनी से दूर रहना था। मेरा कमरा पूरी तरह अंधेरे में था। मेरे कमरे में कोई शीशा नहीं था और मैंने अपना चेहरा नहीं देखा। मेरे चेहरे पर एक्सिडेंट के निशान ना रहें इसलिए कमरे में यूवी रेज नहीं आने दी जाती थीं। उस समय मेरे पास बहुत सारी फिल्में थीं जिन्हें मैं नहीं कर सकी। मैं नहीं चाहती थी कि लोगों को इसके बारे में पता चले क्योंकि उस समय लोगों सपोर्ट नहीं करते थे।'
बता दें कि महिमा चौधरी ने साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म दाग: द फायर में डबल रोल प्ले किया था। इसके बाद वो प्यार कोई खेल नहीं, धड़कन, दीवाने, कुरुक्षेत्र, लज्जा, ये तेरा घर ये मेरा घर, ओम जय जगदीश, दिल है तुम्हारा, होम डिलीवरी, सरहद पार जैसी फिल्मों में काम किया। महिमा लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। वो आखिरी बार साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म डार्क चॉकलेट में नजर आईं थीं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।