मुंबई. सलमान खान के पिता सलीम खान का आज बर्थडे है। सलीम खान ने अपने बच्चों के हर अच्छे बुरे वक्त में साथ दिया है। सलीम खान ने बताया था कि बचपन में एक बार उन्होंने सलमान खान की सजा अपने सिर पर ली थी।
द कपिल शर्मा शो में सलमा खान ने बताया कि, 'मैं चौथी क्लास में था। एक दिन, मेरे पिता काम से वापस लौट रहे थे और उन्होंने मुझे क्लास के बाहर खड़े देखा। वह आए और पूछा कि अब तुमने क्या कर दिया है?'
सलमान आगे कहते हैं, 'मैंने उनसे कहा, डैडी, मैं नहीं जानता। प्रिंसिपल आए और मुझे क्लास के बाहर फ्लैगपोल के नीचे खड़े होने के लिए कहा। पूरा दिन से मैं तबसे यहीं खड़ा हूं।'
प्रिंसिपल सर के पास गए पिता
सलमान ने आगे बताया कि, 'पापा प्रिंसिपल सर के पास गए और उन्होंने पूछा कि मेरे बेटे को ये सजा क्यों दी हुई है? प्रिंसिपल ने बताया कि इसने स्कूल की फीस नहीं भरी है। मेरे पिता ने कहा कि फीस उसे नहीं मुझे भरनी है।'
बकौल सलमान खान, 'पिता ने कहा कि आपको इसे क्लास में रखना चाहिए। मेरे पास पैसे कम हैं, इसलिए कुछ दिनों में मैं स्कूल फीस भर दूंगा, लेकिन अभी अगर आपको सजा देनी है तो आप मुझे दें। तो तब पापा फ्लैगपोल के नीचे जाकर खड़े हो गए थे।'
हेलन से की थी दूसरी शादी
सलीम खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 18 नवंबर 1964 को सुशीला चरक से शादी की और दोनों के चार बच्चे हुए, तीन बेटे सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान व एक बेटी अलवीरा खान।
सलीम खान का अफेयर एक्ट्रेस हेलेन रिचर्डसन से हो गया और उन्होंने शादी का फैसला कर लिया और साल 1981 में दोनों की शादी हो गई। सुशीला और उनके बच्चे हेलेन को पसंद नहीं करते थे लेकिन हेलेन ने सलीम और सुशीला के साथ उनके घर में रहना शुरू कर दिया
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।