मुंबई. ड्रग्स मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर से पूछताछ कर चुका है। हालांकि, एनसीबी ने कहा है कि वह करण जौहर की हाउस पार्टी के वायरल वीडियो की जांच नहीं करेगी। इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, वरुण धवन और विक्की कौशल जैसे सितारे शामिल हुए थे। विक्की कौशल ने वीडियो पर सफाई दी थी।
इंडिया टुडे से बातचीत में विक्की कौशल ने कहा था- 'मुझे लगता है कि जो शख्स आपको पर्सनली नहीं जानता वो कुछ देखता है और आपके बारे में विचार बना लेता है.. जो कि ठीक है। हम सब ऐसा करते हैं। हम अपने विचारों को सच मान लेते हैं... जो कि हर बार सही नहीं होता।'
विक्की ने कहा, 'हम सब जानते थे कि वीडियो शूट किया जा रहा है और इसे शूट किए जाने से पांच मिनट पहले तक करण की मां हमारे साथ थीं। वीडियो अपलोड किया गया और अगले दिन मैं अरुणाचल प्रदेश चला गया। मैं अगले चार दिनों तक आर्मी के साथ पहाड़ों में था जहां नेटवर्क नहीं थे तो मुझे इस बारे में कोई अंदाजा नहीं था कि क्या चल रहा है।'
विक्की ने कहा- मुझ पर काफी असर पड़ा
विक्की ने इस इंटरव्यू में आगे कहा- 'मैं जब वापस आया और मैंने ट्विटर चेक किया जिसे देखकर मैने कहा 'हैं जी?' क्या? एफआईआर.. खुला खत ये वो। इसका मुझ पर काफी असर पड़ा। लोगों द्वारा इस तरह की बातें किया जाना अच्छा नहीं है।'
करण जौहर ने भी वीडियो पर सफाई देते हुए कहा था कि- 'इस पार्टी में मेरी मां भी शामिल थीं। वीडियो बनने से पांच मिनट पहले तक वह हमारे साथ थीं। हम गाने सुन रहे थे, खाना खा रहे थे और बातचीत कर रहे थे। यह सोशल मुलाकात थी जिसमें कुछ भी गलत नहीं हो रहा था।'
एनसीबी ने कही ये बात
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि करण जौहर का 2019 पार्टी वीडियो जांच का हिस्सा नहीं है। अधिकारियों द्वारा जांच नहीं की जा रही है। यह वीडियो दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की चल रही जांच से संबंधित नहीं है।
जब एक मीडियाकर्मी ने पूछा कि क्या एनसीबी अधिकारी फिल्म निर्माता के घर पार्टी वीडियो को लेकर एक नया मामला दर्ज करेंगे, तो एनसीबी के डिप्टी डीजी ने कहा कि वह उस मामले के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।