Yash Chopra Birthday: यश चोपड़ा की सलाह से किंग ऑफ रोमांस बने शाहरुख खान, मुश्किल वक्त में की बिग बी की मदद

Yash Chopra Birthday: यश चोपड़ा का 27 सितंबर को बर्थडे है। यश चोपड़ा ने बॉक्स ऑफिस पर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। वहीं, मुश्किल वक्त में उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान का साथ दिया।

Yash Chopra, Shah rukh Khan
Yash Chopra, Shah rukh Khan 
मुख्य बातें
  • यश चोपड़ा का आज बर्थडे है।
  • यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन की मुश्किल वक्त में मदद की थी। 
  • यश चोपड़ा के कारण ही शाहरुख खान आज किंग ऑफ रोमांस हैं।

मुंबई. धूल का फूल, दीवार, त्रिशूल, सिलसिला, डर जैसी एवरग्रीन फिल्मों के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर यश चोपड़ा का 27 सितंबर को 89वां बर्थडे है। यश चोपड़ा का जन्म 27 सितंबर 1932 को लाहौर में हुआ था। साल 1959 में उन्होंने धूल का फूल से डायरेक्शन की शुरुआत की थी। 

यश चोपड़ा ने यश चोपड़ा ने शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े सितारों की मदद की थी। शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा था,  ‘मैंने यश चोपड़ा के साथ फिल्म डर से शुरुआत की। इस फिल्म में मैंने प्यार में पागल एक बुरे लड़के का किरदार निभाया था।यश जी मेरे पास आए थे और उन्होंने मुझसे कहा था कि तू जब तक लवर बॉय प्ले नहीं करेगा न तेरा कुछ नहीं होने का है।’    

Yashji was a fearless filmmaker: Shah Rukh | Hindi Movie News - Times of India

की थी अमिताभ बच्चन की मदद 
अमिताभ बच्चन के बुरे वक्त में भी यश चोपड़ा ने ही उनकी मदद की थी। दरअसल अमिताभ बच्चन के ऊपर 90 करोड़ रुपए का कर्ज था। उनकी कंपनी एबीसीएल दीवालिया घोषित हो गई थी। इस बैनर तले बनीं फिल्में बहुत बुरी फ्लॉप रही थी। यहां तक कि बिग बी के दोनों बंगले प्रतीक्षा और जलसा गिरवी रखने पड़े थे।  अमिताभ बच्चन बोलें, 'मैं यश चोपड़ा के घर गया। वो मेरे घर के पीछे रहते थे। मैंने उनसे रिक्वेस्ट किया कि वह मुझे काम दें।' 

File:Amitabh Bachchan and Yash Chopra in the premiere of Paa.jpg - Wikimedia Commons

2012 में हुआ था निधन
अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं, 'यश चोपड़ा ने मुझे फिल्म मोहब्बतें के लिए साइन कर लिया था। ये फिल्म सुपरहिट रही थी और बिग बी के पास एक के बाद एक ऑफर्स आने लगे।'

Photos of Amitabh Bachchan and Yash Chopra

आपको बता दें कि दीवार (1975), कभी-कभी (1976), त्रिशूल (1978), काला पत्थर (1979), सिलसिला (1981) भी यश चोपड़ा ने ही डायरेक्ट की थी।  साल 2012 में डेंगू के कारण यश चोपड़ा का निधन हो गया था। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर