मुंबई.फैजल सिद्दीकी के बाद टिक टॉक स्टार आमिर सिद्दिकी का अकाउंट सस्पेंड हो गया है। आमिर सिद्दिकी के 3.8 मिलियन फॉलोवर्स थे। अब कास्टिंग डायरेक्टर नूर सिद्दीकी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि आमिर सिद्दीकी उन्हें धमकी दे रहे हैं।
Spotboye से बातचीत में बातचीत में नूर सिद्दिकी के वकील अली काशिफ ने कहा- 'मेरे क्लाइंट के द्वारा कानूनी कार्रवाई किए जाने के बाद ये एक्शन लिया गया है। मेरे क्लाइंट नूर ने खुद टिक टॉक से इसकी शिकायत की थी।'
नूर सिद्दीकी के वकील ने कहा- 'आमिर सिद्दिकी के कारण ही टिक टॉक को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आमिर के कारण ही गूगल प्ले स्टोर पर टिक टॉक की रेटिंग 4.8 से गिरकर 1.2 तक पहुंच गई है।'
शिकायत में लिखी ये बात
नूर सिद्दिकी ने अपनी शिकायत में आमिर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में नूर के वकील ने लिखा है- 'मेरे क्लाइंट को सोशल मीडिया साइट जैसे यूट्यूब आदि रोस्ट किया गया है। उसकी बेइज्जती की गई है।'
शिकायत में आगे लिखा- 'इस कारण से मेरे क्लाइंट को डिप्रेशन, मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। मेरे क्लाइंट की इज्जत को भी गहरा धक्का लगा है। वह लोगों को अपनी बात नहीं समझा पा रहे हैं।'
कैरी मिनाती ने किया था रोस्ट
आमिर सिद्दिकी हाल ही में तब चर्चा में आए थे जब यूट्यूबर कैरी मिनाती ने उन्हें अपनी वीडियो में काफी रोस्ट किया था। कैरी ने Youtube Vs Tik Tok वीडियो बनाया था। हालांकि, यूट्यूब का ये वीडियो डिलीट कर दिया गया था।
आमिर सिद्दिकी ने इससे पहले एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने यूट्यूबर पर कमेंट किया था। उन्होंने कंटेंट चुराने के अलावा और भी कई आरोप लगाए थे। कैरी मिनाती की वीडियो डिलीट होने के बाद आमिर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने में आ गए हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।