बॉलीवुड ने कई यादगार देशभक्ति फिल्में जैसे लगान, स्वदेश, बॉर्डर, गदर, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक दी हैं और अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम तो ऐसी फिल्में करने के लिए मशहूर रहे हैं। ज्यादातर देशभक्ति पर पुरुष आधारित फिल्में बनती रही हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि महिला आधारित देशभक्ति फिल्में देखने के लिए है ही नहीं। बीते सालों में महिला किरदारों की देशभक्ति की कहानी भी पर्दे पर देखने को मिलती रही है। आइए 74वें स्वतंत्रता दिवस पर एक नजर डालते हैं गौरव और देशभक्ति से भर देने वालीं महिला आधारित फिल्मों पर।
गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल
ऑनलाइन रिलीज हो रही फिल्म जान्हवी कपूर की यह फिल्म गुंजन सक्सेना की कहानी पर आधारित है, जो युद्ध क्षेत्र में उड़ने वालीं भारत की पहली महिला पायलट थीं। 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान साहस और धैर्य का प्रदर्शन करने के लिए उन्हें शौर्य वीर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्रीविद्या राजन के साथ सैनिकों को बहादुरी के साथ बचाने का काम किया था। फिल्म गुंजन की बचपन से वायुसेना अफसर की यात्रा को दिखाती है।