हिंदी सिनेमा में स्वर कोकिला कही जाने वालीं लता मंगेशकर 28 सितंबर को 90वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ये साल लता मंगेशकर के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस साल उन्हें को डॉटर ऑफ द नेशन सम्मान से नवाजा जा रहा है। हिंदी सिनेमा में 30 से अधिक भाषाओं में अब तक 30000 से भी अधिक गाने गा चुकी लता मंगेशकर ने मुकेश, मोहम्मद रफी,मन्ना डे, किशोर कुमार जैसे कई महान गायक के साथ गाना गाया है। बता दें कि साल 1929 में इंदौर में जन्मीं लता मंगेशकर की परवरिश महाराष्ट्र में हुई है। जब वो सात साल की थी तो अपने पिता के साथ मुंबई चली आईं थी।