Actor Vineet Kumar on Kiccha Sudeep vs Ajay Devgn Row: अजय देवगन और साउथ एक्टर किच्चा सुदीप के बीच हिंदी को लेकर ट्विटर वॉर के बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था। इस मामले पर एक्टर विनीत कुमार ने खुलकर अपनी राय दी है। विनीत कुमार ने Times Now Navbharat से बातचीत में कहा, 'हिंदी क्या है, हिंदी देश के किस क्षेत्र में बोली जाती है। बिहार में भोजपुरी, मगधी में हिंदी बोली जाती है। यूपी में अवधी में हिंदी बोली जाती है। वहीं, पंजाब में पंजाबी में हिंदी बोल रहे हैं। तमिल, तेलुगु में भी हिंदी बोल रहे हैं। हिंदी साहित्य में काम हो रहा है लेकिन, मूलभूत जमीन में हिंदी कही नहीं बोली जाती है। हिंदी-हिंदी जो हम कह रहे हैं क्या हम उसका प्रयोग कर रहे हैं। हम तो अपनी क्षेत्रीय भाषा में हिंदी बोल रहे हैं।' हिंदी मातृभाषा या राष्ट्रभाषा र विनीत कुमार ने कहा, 'मुझे लगता है कि हिंदी राष्ट्रभाषा या मातृभाषा है ये कोई मुद्दा ही नहीं है। मुद्दों का समय है, इसलिए मुद्दे बन रहे हैं और लोगों का समय कट रहा है। सुदीप साहब ने अजय जी को साफ कर दिया था कि पैन इंडिया मैं किसी दूसरे संदर्भ में बात कर रहा हूं। दो व्यक्तित्व सोशल मीडिया पर आपस में बात कर रहे थे, इस कारण लोगों ने लपक लिया। वरना ऐसी बातचीत हंसी-मजाक में चलती रहती है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।