मुंबई. 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठनों पर एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया था। अब पहली बार इस एयर स्ट्राइक में वायुसेना के जवानों का जज्बा सामने आया है। बालाकोट एयरस्ट्राइक पर एक शॉर्ट फिल्म यूट्यूब पर रिलीज हुई है।
यूट्यूब पर ARK फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर बालाकोट एयरस्ट्राइक पर आधारित शॉर्ट फिल्म End Run रिलीज की गई है। फिल्म की शुरुआत में बालाकोट में भारतीय वायुसेना के पायलट एयरस्ट्राइक के बाद वापस लौट रहे हैं।
पाकिस्तान की सेना तभी मिसाइल लॉन्च कर देती है। इसके बाद भारतीय वायुसेना के पायलट अकेले अपनी सूझबूझ के जरिए इन मिसाइल को चकमा देकर सुरक्षित वापस लौट जाता है। इस शॉर्ट फिल्म की अवधि केवल पांच मिनट है।
संजय लीला भंसाली बनाएंगे फिल्म
पद्मावत के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने भी बालाकोट एयरस्ट्राइक पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। संजय लीला भंसाली के अलावा इस फिल्म को भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर प्रोड्यूस करेंगे। भूषण कुमार ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की थी।
बालाकोट को नेशनल अवॉर्ड विनर और केदारनाथ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर डायरेक्ट करेंगे। भूषण कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा था- वीरत, शौर्य की कहानी! 2019 बालाकोट एयर स्ट्राइक की घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। ये हमारी तरफ से देश के वीरों के लिए श्रद्धांजलि है।
12 मिराज लड़ाकू हुए थे शामिल
26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के 12 मिराज लड़ाकू विमानों ने अलग- अलग एयरबेस से उड़ान भरी थी। इन विमानों ने पाकिस्तान के वायु क्षेत्र में दाखिल होकर खैबर पख्तून प्रांत के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ट्रेनिंग कैंप को तबाह कर दिया था।
भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट स्पाइस 2000 नाम के घातक बम से लैस मिराज लड़ाकू विमानों पर सवार होकर पाकिस्तान में घुसे थे। यह हमला सुबह 3.30 बजे किया गया था और बम गिराने के कुछ ही मिनट बाद भारत के लड़ाकू विमान अपने वायु क्षेत्र में सुरक्षित वापस लौट आए थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।