26 January Desh Bhakti ke Gane: हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था और हमारा देश गणतंत्र कहलाया था। भारत का शान, गौरव और संस्कृति प्रदर्शित करने के लिए हर साल रायसीना हिल से लेकर राजपथ होते हुए इंडिया गेट तक परेड किया जाता है। इस दिन सभी भारतीय देशभक्ति में डूबे रहते हैं। जगह-जगह पर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिन पर चार चांद लगाने का काम और लोगों में देशभक्ति के जज्बे को जगाने का काम देशभक्ति गाने करते हैं। आपको 26 जनवरी के दिन मेरा मुल्क मेरा देश, मां तुझे सलाम, मेरा रंग दे बसंती चोला, जलवा जलवा, आई लव माय इंडिया, हर करम अपना करेंगे और ऐसा देश है मेरा जैसे गाने अपने परिवार के साथ जरूर सुनने चाहिए जिन्हें सुनकर आप लोगों के अंदर देशभक्ति की लहर दौड़ने लगेगी। अगर आप अपने बच्चों को देश की संस्कृति और सैनिकों के बलिदान की गाथा सुनाना चाहते हैं तो आपको संदेशे आते हैं, हम लोगों को समझ सको और जहां पांव में पायल जैसे गाने जरूर बजाने चाहिए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।